अनिल कुंबले के इस्तीफे के बाद खालीपन है, लेकिन टीम अच्छे से काम कर रही है : संजय बांगर

बल्लेबाजी कोच संजय बांगर ने कहा कि अनिल कुंबले के जाने के बाद से भारतीय टीम में खालीपन जरुर है, लेकिन सभी खिलाड़ी अच्छे तालमेल के साथ काम कर रहे हैं। दिग्गज स्पिनर और पूर्व भारतीय कप्तान अनिल कुंबले ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल के बाद इस्तीफा दिया था और कप्तान विराट कोहली के साथ अस्थिर साझेदारी को कारण बताया था। वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे वन-डे से पहले बांगर से कुंबले से संबंधित सवाल किए गए। बांगर ने कहा, 'हम पेशेवर हैं और ऐसी चीजें किसी भी संस्थान में बदलाव के लिए होती रहती हैं। सपोर्ट स्टाफ और खिलाड़ियों ने काफी पेशेवराना अंदाज दिखाया है और अब तक हमने अच्छे से तालमेल बनाया है।' 44 वर्षीय बांगर ने कहा कि टीम का पूरा ध्यान अपने खेल पर लगा हुआ है। उन्होंने कहा, 'सभी खिलाड़ी टीम के लिए अच्छा करने को लेकर योगदान दे रहे हैं और मैंने पहले भी कहा कि अगर आप दूर हो तो फिर कभी आसान नहीं होता। आपको कई बार ऐसी चीजों को स्वीकार करना पड़ता है कि ऐसी चीजे होती हैं और पहले भी हो चुकी हैं। मगर बड़ी बात ये है कि भारतीय क्रिकेट को आगे बढ़ना चाहिए और टीम का प्रदर्शन किसी भी तरह गिरना नहीं चाहिए।' हेड कोच जो कि गेंदबाजी कोच की भूमिका भी अदा कर रहे थे, उनके जाने से बांगर पर काफी दबाव आ गया है। बांगर ने कहा, 'हां अनिल भाई दोहरी भूमिका निभाते थे। उनके मार्गदर्शन में कई सकारात्मक परिणाम आए हैं। हम सभी जानते हैं कि टीम ने बड़ी सफलताओं का जश्न मनाया। टीम में कुंबले के जाने के बाद से खालीपन जरुर है, लेकिन एमएस धोनी, युवराज सिंह और विराट कोहली ने आगे बढ़कर जिम्मेदारी उठाई और जूनियर को महत्वपूर्ण टिप्स भी दी।' सीनियर स्टाफ के बारे में बात करते हुए बांगर ने कहा 'ये सिर्फ कोचिंग स्टाफ नहीं बल्कि युवाओं को वो सलाह देते हैं जो उन्होंने अपने समय पर सीखा और अच्छा खेलने के लिए प्रेरित किया है।'

Edited by Staff Editor