ऑस्ट्रेलिया के महान गेंदबाज़ और टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़ों की फ़हरीस्त में चौथे स्थान पर मौजूद ग्लेन मैक्ग्रा ने टीम इंडिया के नए कोच अनिल कुंबले की जमकर तारीफ़ की है। भारत को अपना दूसरा घर कहने वाले ग्लेन मैक्ग्रा MRF पेस फ़ाउंडेशन के निदेशक हैं और इस वक़्त वह चेन्नई में एक कोचिंग कैंप में शिरकत लेने पहुंचे हैं। जहां उन्होंने टीम इंडिया का भविष्य अनिल कुंबले के हाथों में काफ़ी सुरक्षित और सुनहरा बताया। ''मेरी नज़र में अनिल कुंबले को कोच बनाने का फ़ैसला बेहद शानदार है, मैंने हमेशा कहा है कि गेंदबाज़ काफ़ी समझदार होते हैं (हंसते हुए)। आप चाहे बल्लेबाज़ हों या गेंदबाज़, आपको एक अच्छा इंसान और मैनेजर होना ज़रूरी है। अनिल क्रिकेट के इस खेल में काफ़ी सालों तक रहे हैं, और मुझे पूरी उम्मीद है कि वह भारतीय क्रिकेट को एक नई ऊंचाइयों पर ले जाएंगे। एक कोच के तौर पर तो मैंने अनिल को नहीं देखा है, लेकिन वह एक हार न मानने वाले खिलाड़ी रहे हैं, और उनका यही जज़्बा कोचिंग में भी दिखेगा।" वेस्टइंडीज़ दौरे पर जा रही टीम इंडिया के प्रदर्शन और गेंदबाज़ों से उम्मीद के बारे में पूछे गए एक सवाल के जवाब में इस पूर्व ऑस्ट्रेलियाई तेज़ गेंदबाज़ ने कहा, "वेस्टइंडीज़ की विकेट पहले के मुक़ाबले अब बदल गई है। बहुत हद तक वहां की विकेट अब भारतीय पिचों जैसी हो गई हैं, और मुझे पूरा भरोसा है भारतीय गेंदबाज़ वहां अच्छा करेंगे।" ग्लेन मैक्ग्रा और अनिल कुंबले टेस्ट इतिहास में सबसे ज़्य़ादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़ों की लिस्ट में बिल्कुल आस पास हैं। 619 विकेटों के साथ जहां भारत के पूर्व लेग स्पिनर अनिल कुंबले तीसरे स्थान पर मौजूद हैं, तो 563 विकेट लेने वाले ग्लेन मैक्ग्रा चौथे पायदान पर काबिज़ हैं।