Lanka Premier League 2024 Qualifier 2: कोलंबो में शनिवार को लंका प्रीमियर लीग 2024 का दूसरा क्वालीफ़ायर खेला गया, जो बेहद रोमांचक रहा। मुकाबले में कैंडी फाल्कान्स को 1 रन से हराकर जाफना किंग्स ने फाइनल में जगह बनाई। पहले खेलते हुए जाफना किंग्स की टीम ने 20 ओवर में 187/7 का स्कोर बनाया था, जिसके जवाब में कैंडी फाल्कान्स की टीम ने पूरे ओवर खेलकर 186/8 का स्कोर बनाया। जाफना किंग्स के कुसल मेंडिस को शानदार शतकीय पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
कुसल मेंडिस की जबरदस्त पारी
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी जाफना किंग्स के लिए कुसल मेंडिस ने एक छोर से धमाकेदार बल्लेबाजी की और अन्य बल्लेबाजों के साथ मिलकर अपनी टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाने का काम किया। मौजूदा सीजन में बल्ले से संघर्ष कर रहे मेंडिस ने फाइनल से पहले धमाका किया और फॉर्म में वापसी करते हुए 51 गेंद में शतक जड़ दिया। उन्होंने 54 गेंद में 105 रन की नाबाद पारी खेली, जिसमें 12 चौके और 5 छक्के शामिल रहे। जाफना की तरफ से मेंडिस के बाद सर्वाधिक स्कोर अजमतुल्लाह ओमरजई ने बनाया, जिन्होंने 13 गेंद में 1 चौके व 3 छक्के की मदद से 26 रन की धुआंधार पारी खेली। इस तरह जाफना किंग्स 180 से ज्यादा का स्कोर बना पाई। कैंडी फाल्कान्स के लिए चतरंगा डी सिल्वा, मोहम्मद हसनैन और रमेश मेंडिस ने 2-2 विकेट लिए।
कैंडी फाल्कान्स को 1 रन से मिली हार
लक्ष्य का पीछा करते हुए वानिन्दु हसरंगा की कप्तानी वाली कैंडी फाल्कान्स ने भी जबरदस्त तरीके से लड़ाई की लेकिन कोई भी टॉप ऑर्डर में अंत तक नहीं टिक पाया, जिसकी वजह से अंतिम ओवर में जोरदार बल्लेबाजी के बावजूद टीम को हार मिली। आंद्रे फ्लेचर ने सबसे ज्यादा 38 और कामिन्दु मेंडिस ने 32 रन का योगदान दिया। अंतिम ओवर में कैंडी फाल्कान्स को जीत के लिए 17 रन चाहिए थे लेकिन रमेश मेंडिस के प्रयास के बावजूद टीम सिर्फ 15 रन ही बना पाई। रमेश ने 11 गेंद में नाबाद 30 रन बनाए। जाफना किंग्स की तरफ फेबियन एलन ने सबसे ज्यादा 4 विकेट झटके।
आपको बता दें कि 21 जुलाई को होने वाले फाइनल मुकाबले में जाफना किंग्स का सामना गाले मार्वल्स से होगा, जिसने क्वालीफ़ायर 1 में जाफना की टीम को ही हराया था।