ICC CT 2017: कुसल परेरा चोट के चलते टूर्नामेंट से बाहर, धनंजय डी सिल्वा श्रीलंकाई टीम में

लगातार हो रहे चोटिल खिलाड़ियों की सूची में श्रीलंका के एक और खिलाड़ी का नाम जुड़ गया है। चमारा कपूगेदरा के बाद कुसल परेरा भी चोटिल होकर आईसीसीचैम्पियंस ट्रॉफी से बाहर हो गए हैं। टूर्नामेंट से बाहर होने वाले वे दुसरे श्रीलंकाई और चौथे ओवर ऑल खिलाड़ी हैं। उनकी जगह धनंजय डी सिल्वा को टीम में शामिल किया गया है। आईसीसी की तकनीकी समिति ने धनंजय को टीम में शामिल करने की मंजूरी भी दे दी है। गौरतलब है कि भारत के खिलाफ ओवल में गुरुवार को खेलते हुए उन्हें हेमस्ट्रिंग में समस्या हुई थी, इसके बाद 47 के निजी स्कोर पर उन्हें रिटायर्ड हर्ट होना पड़ा था। उन्होंने कप्तान एंजेलो मैथ्यूज के साथ मिलकर 75 रनों की साझेदारी निभाई। श्रीलंका ने इस मैच में 7 विकेट से शानदार जीत प्राप्त की थी। परेरा के स्थान पर टीम में शामिल किये गए धनंजय ने अपना अंतिम अन्तर्राष्ट्रीय एकदिवसीय इस वर्ष फरवरी में खेला था। उस समय श्रीलंका ने दक्षिण अफ्रीका का दौरा किया था। वे एक ऑफ़ स्पिन गेंदबाज होने के साथ ही शीर्ष क्रम के बल्लेबाज भी हैं। धनंजय डी सिल्वा ने 16 वन-डे मैचों में करीबन 26 की औसत से रन बनाए हैं, जिसमें 3 अर्धशतक भी शामिल है। पिछले वर्ष ऑस्ट्रेलिया सीरीज में उन्हें डेब्यू सीरीज में शानदार प्रदर्शन के लिए जाना जाता है। उन्होंने कोलम्बो टेस्ट में शतक लगाकर ऑस्ट्रेलिया का सूपड़ा साफ़ करने में अहम भूमिका निभाई थी। गौरतलब है कि चमारा कपूगेदरा भी चोटिल होकर टूर्नामेंट से बाहर हो चुके हैं। इससे पहले उपुल थरंगा को भी आईसीसी ने दो मैचों के लिए प्रतिबंधित कर दिया था। थरंगा दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हुए मैच में श्रीलंका के कार्यवाहक कप्तान थे। मैच रेफरी और अम्पायरों द्वारा उनकी ओवर रेट 4 ओवर पीछे पाए जाने के बाद उन पर दो मैचों का प्रतिबन्ध लगा दिया गया। थरंगा भारत के खिलाफ हुए मैच में भी नहीं खेले थे और पाक के खिलाफ भी नहीं खेलेंगे।

Edited by Staff Editor