क्रिकेक श्रीलंका ने कहा है कि परेरा वीजा सम्बंधी कार्यो के पूरा होने के बाद अतिशीघ्र इंग्लैंड रवाना हो जाएंगे। हेडिंग्ले में खेले गए पहले टेस्ट मैच में श्रीलंकाई टीम को पारी के अंतर से हार मिली थी। परेरा टेस्ट टीम में विकेटकीपर और सातवें क्रम के बल्लेबाज थे लेकिन डोप टेस्ट मे कथित तौर पर नाकाम होने के बाद से उन्हें निलम्बित कर दिया था। बीते दिनों आईसीसी ने परेरा को इन आरोपों से बरी कर दिया। आईसीसी ने 11 मई के बाद से परेरा को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट खेलने के लिए स्वतंत्र कर दिया था। एसएलसी ने कहा है कि परेरा चेस्टर ले स्ट्रीट में शुक्रवार से होने वाले दूसरे टेस्ट मैच में खेल सकेंगे या नहीं, यह अभी साफ नहीं है। परेरा हालांकि लॉर्ड्स में नौ जून से होने वाले तीसरे टेस्ट मैच के लिए निश्चित तौर पर टीम में शामिल किए जाएंगे। --आईएएनएस