एशियाई टीमों के बीच खेली गई न्यूट्रल टी20 सीरीज, एक मैच में हुआ सुपर ओवर 

Bahrain vs Kuwait T20I Series - Oman
Bahrain vs Kuwait T20I Series - Oman

ओमान में 11 से 17 अगस्त तक पांच मैचों की टी20 सीरीज खेली गई, जिसमें कुवैत ने बहरीन को 4-1 से हराया। पहला मैच टाई हुआ था और बहरीन ने सुपर ओवर में जीत हासिल की थी, लेकिन उसके बाद कुवैत ने लगातार चार मैचों में जीत हासिल करके सीरीज पर कब्ज़ा किया। गौरतलब है कि कुवैत की टीम 20 अगस्त से एशिया कप क्वालीफ़ायर में भी हिस्सा लेगी।

11 अगस्त को पहले मैच में कुवैत ने पहले खेलते हुए 166/9 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में बहरीन ने भी 166/5 का स्कोर बनाया। इसके बाद सुपर ओवर में बहरीन ने जीत हासिल की। हैदर बट्ट को 48 रनों की तेज़ पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

12 अगस्त कोदूसरे मैच में कुवैत ने पहले खेलते हुए 209/9 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में बहरीन की टीम 189/8 का स्कोर ही बना सकी। मोहम्मद शफ़ीक़ को 28 रन देकर 3 विकेट लेने के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

14 अगस्त को तीसरे मैच में बहरीन ने पहले खेलते हुए 153/6 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में कुवैत ने पांच विकेट खोकर 18वें ओवर में जीत हासिल कर ली। उस्मान पटेल को 75 रनों की धुआंधार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

16 अगस्त को चौथे मैच में बहरीन ने पहले खेलते हुए 164/6 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में कुवैत ने 6 विकेट खोकर 19वें ओवर में जीत हासिल कर ली। एडसन सिल्वा को 15 गेंदों में 44 रनों की धुआंधार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

17 अगस्त को पांचवें मैच में कुवैत ने पहले खेलते हुए 186/7 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में बहरीन ने सिर्फ 84 रन बनाये। शाहरुख़ कुद्दुस को सिर्फ 14 रन देकर 3 विकेट लेने के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

कुवैत के रविजा संदरुवान को सीरीज में सबसे ज्यादा 167 रन बनाने के लिए प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया। बहरीन के साथैया वीरापथिरान ने सीरीज में सबसे ज्यादा 9 विकेट लिए।

Edited by Prashant
App download animated image Get the free App now