आईपीएल 2016: किंग्स इलेवन पंजाब का स्टार खिलाड़ी चोट की वजह से बाहर

आईपीएल में बुरे दौर से गुजर रही किंग्स इलेवन पंजाब को बड़ा झटका लगा है। टीम के स्टार खिलाड़ी ग्लेन मैक्सवेल साइड स्ट्रेन की वजह से बाहर होगए हैं। पंजाब पहले ही टूर्नामेंट से बाहर हो गई है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के फिजियोथेरेपिस्ट डेविड बीकली ने सोमवार को इस न्यूज को कन्फर्म किया। मैक्सवेल अब मिचेल मार्श, जॉन हेस्टिंग्स, शॉन मार्श, स्टीव स्मिथ जैसे चोटिल खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल हो गए हैं। बीकली ने कहा, "ग्लेन मैक्सवेल ने पहले ही पेट के दाएं तरफ दर्द की शिकायत बताई थी। हैदराबाद के खिलाफ हुए मैच के बाद हमने फैसला लिया कि क्या अब उनका भारत में रहना ठीक है। हम समस्या पर नजर बनाए हुए हैं। हम चाहते हैं कि मैक्सवेल वेस्टइंडीज दौरे से पहले पूरी तरह फिट रहें। मैक्सवेल की चोट ज्यादा गंभीर नहीं है लेकिन हम उनको रिकवरी का टाइम देना चाहतेे हैं। 5 जून को गयाना में ऑस्ट्रेलिया औऱ वेस्टइंडीज के बीच पहला मैच खेला जाएगा। ये पूरी सीरीज डे नाइट होगी। मैक्सवेल का प्रदर्शन किंग्स इलेवन के लिए इस बार अच्छा रहा। वो अब तक 2 हाफ सैंचुरी लगा चुके हैं। स्टीव स्मिथ अभी कलाई की चोट से जूझ रहे हैं। उम्मीद है कि वो वेस्टइंडीज के साथ होनेे वाली वनडे सीरीज से पहले फिट हो जाएंगे। स्टीव स्मिथ राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स के साथ अब तक 45, 101, 45 रन स्कोर कर चुके हैं। मिचेल मार्श भी साइड स्ट्रेन की वजह से बाहर हैं। ऑस्ट्रेलियाई टीम 27 मई को वेस्टइंडीज के लिए रवाना हो जाएगी। ऑस्ट्रेलियाई दौरे के लिए वेस्टइंडीज टीम: स्टीव स्मिथ, डेविड वॉर्नर, जॉर्ज बैली, स्कॉट बोलैंड, नेथन कुल्टर नाइल, जेम्स फॉकनर, एरोन फिंच, जॉश हेजलवुड, ट्रेविस हैड, उस्मान ख्वाजा, नेथन लायन, मिचेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, मिचेल स्टार्क, मैथ्यू वेड, एडम जाम्पा

Edited by Staff Editor
App download animated image Get the free App now