इंडियन प्रीमियर लीग 2018 के दूसरे दिन का पहला मैच किंग्स XI पंजाब और दिल्ली डेयरडेविल्स के बीच खेला गया। ये मैच KXIP के होम ग्राउंड मोहाली के खेला गया। दिल्ली के कप्तान गौतम गंभीर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 166/7 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में किंग्स XI ने 19वें ओवर में ही सिर्फ 4 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया।
6 विकेट से दिल्ली को हराकर पंजाब ने अपने टूर्नामेंट की जबरदस्त शुरुआत की। केएल राहुल ने 14 गेंदों में आईपीएल का सबसे तेज़ अर्धशतक लगाया और उन्हें मैन ऑफ़ द मैच चुना गया। ये रहे इस मैच के वीडियो हाइलाइट्स।