दक्षिण अफ्रीका के लिए तेज़ गेंदबाज काइल एबोट के अंतर्राष्ट्रीय करियर का हुआ अंत

दक्षिण अफ्रीका के तेज़ गेंदबाज काइल एबोट ने देश के लिए अपना आखिरी मैच खेल लिया है। श्रीलंका के खिलाफ केपटाउन में हुए दूसरे टेस्ट के बाद दक्षिण अफ्रीका के कप्तान फाफ डू प्लेसी ने इस बात की जानकारी दी कि एबोट अब दक्षिण अफ्रीका के लिए नहीं खेलेंगे। एबोट अब कोलपैक डील के तहत इंग्लिश काउंटी क्लब हैम्पशायर के लिए खेलेंगे। पिछले कुछ दिनों से ये अफवाह चल रही थी कि काइल एबोट इंग्लैंड जा सकते हैं। आज इस बात की पुष्टि कर दी गई है क्योंकि क्रिकेट साउथ अफ्रीका और काइल एबोट के बीच हुई बातचीत का कोई परिणाम नहीं निकल सका। बेहतर अनुबंध और पैसे कमाने के बढ़िया मौकों के कारण काफी क्रिकेटर देश छोड़कर क्लब या काउंटी के लिए खेलने को ज्यादा अहमियत दे रहे हैं। दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट में पिछले कुछ सालों से काफी विवाद चल रहे हैं। इसी क्रम में गोरे क्रिकेटरों को अश्वेत क्रिकेटरों को मिल रहे मौकों के कारण टीम से अंदर-बाहर किया जाता रहा है। पिछले साल भी विश्व कप सेमीफाइनल में वर्नन फिलैंडर के खेलने के कारण टीम को काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था। न्यूजीलैंड ने सेमीफाइनल में दक्षिण अफ्रीका को हराया था। काइल एबोट ने दक्षिण अफ्रीका के लिए अपना पहला टेस्ट मैच 2013 में पाकिस्तान के खिलाफ खेला था। पाकिस्तान के उसी दक्षिण अफ्रीकी दौरे में एबोट ने एकदिवसीय और टी20 डेब्यू भी किया था। हालांकि उसके बाद से उन्हें लगातार टीम से अंदर-बाहर होना पड़ा। एबोट ने अपने फैसले के बारे में बयान दिया," फरवरी में मेरे अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू के चार साल हो जाएंगे। जबसे मैं दक्षिण अफ्रीका में खेल रहा हूँ, तब से मुझे कोटा सिस्टम का सामना करना पड़ा। मैंने कभी इसको लेकर बहाने नहीं बनाये और न अब बनाऊंगा। मुझे अपने बिल जमा कराने हैं और मुझे घर का सामान भी खरीदना है।" काइल एबोट ने लगभग चार साल में सिर्फ 10 टेस्ट, 28 एकदिवसीय और 21 टी20 अंतर्राष्ट्रीय खेले हैं। दक्षिण अफ्रीका के लिए उन्होंने 39 टेस्ट विकेट, 34 एकदिवसीय विकेट और 26 टी20 विकेट लिए हैं। दक्षिण अफ्रीका को इस साल इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के मुश्किल दौरों पर जाना है और ऐसे में टीम को एबोट की जगह लेने वाले गेंदबाज को जल्द ही ढूंढना होगा।