CPL 2024 Draft: 29 अगस्त से 4 अक्टूबर तक खेले जाने वाले CPL 2024 के लिए सोमवार, 15 जुलाई को ड्राफ्ट का आयोजन हुआ, जिसमें कई खिलाड़ियों को शामिल टीम ने अपने साथ जोड़ा। ड्राफ्ट में सबसे पहले साइन होने वाले खिलाड़ी काइल मेयर्स बने, जो सेंट किट्स और नेविस पैट्रियट्स का हिस्सा बन गए। इसके अलावा इस टीम ने हाल ही में टेस्ट डेब्यू करने वाले मिकाइल लुइस को भी अपने साथ जोड़ा है। रयान जॉन और वीरासैमी परमौल भी इसी टीम में नजर आएंगे। वहीं, यूएसए के आरोन जोंस भी ड्राफ्ट का हिस्सा रहे, जिन्हें सेंट लूसिया किंग्स ने अपने स्क्वाड का हिस्सा बनाया।
टी20 वर्ल्ड कप 2024 में आरोन जोंस ने दिखाया था जलवा
आरोन जोंस लोकल प्लेयर के रूप में ड्राफ्ट का हिस्सा बने, क्योंकि उनके पास बारबाडोस का पासपोर्ट है। इस खिलाड़ी ने हाल ही में संपन्न हुए टी20 वर्ल्ड कप में अपनी बड़े लगाने की क्षमता से काफी प्रभावित किया था। उन्होंने कनाडा के खिलाफ मुकाबले में सिर्फ 40 गेंद में 94 रन की नाबाद पारी खेली थी, जिसमें 4 चौके और 10 छक्के शामिल रहे थे। इसके अलावा पाकिस्तान के खिलाफ भी नाबाद 36 रन बनाए थे और मैच को टाई करवाने में अहम योगदान दिया था। जोंस सीपीएल 2019 में भी शामिल थे लेकिन तब उन्हें खेलने का मौका नहीं मिला था।
सीपीएल 2024 के लिए स्क्वाड हुए फाइनल
बता दें कि ड्राफ्ट से पहले ही सभी टीम ने रिटेंशन और खिलाड़ियों को साइन करके अपने स्क्वाड में ज्यादातर खिलाड़ियों का चयन कर लिया था। वहीं, जो स्लॉट खाली थे, उन्हें ड्राफ्ट में भरा। आरोन जोंस के अलावा सेंट लूसिया किंग्स ने खारी कैंपबेल, जोहान जेरेमिया, मिकेल गोविया और अकीम अगस्टे को भी अपनी टीम में शामिल किया है।
वहीं, गत विजेता गुयाना अमेजन वॉरियर्स ने मैथ्यू नंदू को फिर से शामिल किया है। उनके साथ टीम को पूरा करने के लिए रेमन रीफ़र और रोनाल्डो अलीमोहम्मद की ऑलराउंड जोड़ी भी शामिल हुई।
इसके अलावा, सीपीएल की नई टीम एंटीगुआ और बारबुडा फाल्कन्स ने ड्राफ्ट से पांच खिलाड़ियों को चुना, जिसमें रोशोन प्राइमस, जस्टिन ग्रीव्स, जहमर हैमिल्टन, टेडी बिशप और कोफी जेम्स शामिल हैं। त्रिनबागो नाइटराइडर्स ने नाथन एडवर्ड और शकेरे पैरिस को इमर्जिंग प्लेयर्स के स्पॉट में शामिल किया है। वहीं, बारबाडोस रॉयल्स के पास अपनी टीम में भरने के लिए केवल तीन स्थान थे, जो ड्राफ्ट में कदीम एलेने, इसाई थॉर्न और नाथन सीली के रूप में भरे गए।