आईपीएल न खेलने से पाकिस्तान के टी-20 प्रदर्शन पर असर : मिकी आर्थर

IANS

भारत-पाकिस्तान के बीच राजनीतिक स्तर पर तनाव के कारण पाकिस्तान के खिलाड़ी 2009 से आईपीएल में नहीं खेल रहे हैं। आर्थर का मनना है कि ऐसे टूर्नामेंट में खेलने से खिलाड़ियों को काफी फायदा होता है। आर्थर ने कहा, "खिलाड़ी फ्रेंचाइजी क्रिकेट टूर्नामेंट में खेलने से काफी कुछ सीखते हैं।" आर्थर पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) की टीम कराची किंग्स के कोच रह चुके हैं। उन्होंने कहा, "हां, यह हो सकता है कि आईपीएल में न खेलने से पाकिस्तान टी-20 प्रारूप में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रहा हो।" आर्थर को वकार यूनुस के स्थान पर पाकिस्तान टीम का कोच बनाया गया है। वकार ने भारत में खेले गए टी-20 विश्व कप में टीम के बुरे प्रदर्शन के बाद मुख्य कोच पद से इस्तीफा दे दिया था। --आईएएनएस

Edited by Staff Editor
App download animated image Get the free App now