पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) में 21 फरवरी को दो मुकाबले खेले जाने वाले हैं। दिन के पहले मुकाबले में लाहौर कलंदर्स का मुकाबला पेशावर जाल्मी के खिलाफ होगा। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला कराची के नेशनल स्टेडियम में होने वाला है।
PSL 2020 की फाइनलिस्ट लाहौर कलंदर्स इस सीजन की शुरुआत जीत के साथ करना चाहेंगे। उन्होंने इस सीजन के लिए अपनी टीम में राशिद खान को शामिल किया है, जिससे टीम को मजबूती मिलेगी। इसके अलावा बेन डंक और समित पटेल जैसे खिलाड़ी भी टीम को मजबूती देंगे। कलंदर्स की टीम इस सीजन भी काफी ज्यादा मजबूत नजर आ रही है।
दूसरी तरफ पेशावर जाल्मी भी काफी मजबूत नजर आ रही है। टीम ने इस सीजन में मुजीब उर रहमान और रवि बोपारा को शामिल किया है, तो टीम को कामरान अकमल के अनुभव से भी काफी फायदा होगा। दोनों टीमों के बीच निश्चित ही एक अच्छा मुकाबला देखने को मिल सकता है।
PSL के लिए दोनों टीमें
लाहौर कलंदर्स
बेन डंक, डेविड वीसे, दिलबर हुसैन, फखर जमान, हारिस राउफ, मोहम्मद हफीज, शाहीन शाह अफरीदी, सोहैल अख्तर, राशिद खान, जो डेन्ली, समित पटेल, टोम एबेल, जीशान अशरफ, सलमान अली अघा, मोहम्मद फैजान, माज खान, जैद आलम और अहमद दनयाल।
पेशावर जाल्मी
हैदर अली, कामरान अकमल, टॉम कैडमोर, शोएब मलिक, वहाब रियाज, डेविड मिलर, मुजीब उर रहमान, रवि बोपारा, शरफेन रदरफोर्ड, अमाद बट्ट, उमाद आसिफ, साकिब महमूद, इमाम उल हक, मोहम्मद इरफान, मुहम्मद इरफान,इबरार अहमद और मोहम्मद आमिर खान।
PSL के दूसरे मैच के लिए संभावित प्लेइंग XI
लाहौर कलंदर्स
फखऱ जमान, मोहम्मद हफीज, सोहैल अख्तर, समित पटेल, बेन डंक, डेविड वीसे, हारिस राउफ, राशिद खान, शाहीन अफऱीदी, दिलबल हुसैन और माज खान।
पेशावर जाल्मी
कामरान अकमल, इमाम उल हक, हैदर अली, शोएब मलिक, रवि बोपारा, शरफेन रदरफोर्ड, वहाब रियाज, मुजीब उर रहमान, साबिक महमूद, इबरार अहमद और अमाद बट्ट।
मैच डिटेल
मैच - लाहौर कलंदर्स vs पेशावर जाल्मी, दूसरा मैच
तारीख - 21 फरवरी 2021, भारतीय समयअनुसार दोपहर 2:30 बजे
स्थान - नेशनल स्टेडियम, कराची
पिच रिपोर्ट
नेशनल स्टेडियम में हाई स्कोरिंग मुकाबला देखने को मिल सकता है, लेकिन साथ ही में यहां पेसर्स को मदद मिल सकती है। 2019 में यहां औसतन स्कोर 158 रहा था। शुरुआत में बल्लेबाजों को रन बनाने में आसानी हो सकती है। यह मैच दोपहर को तो है, तो पहले बल्लेबाजी करना बेहतर विकल्प साबित हो सकता है।
LAH vs PES के बीच PSL के मैच के लिए Dream11 Fantasy Suggestions
Fantasy Suggestion #1: बेन डंक, फखर जमान, हैदर अली, सोहेल अख्तर, डेविड वीसे, रवि बोपारा, शोएब मलिक, राशिद खान, शाहीन अफरीदी, साकिब महमूद और वहाब रियाज।
कप्तान- हैदर अली, उपकप्तान - फखर जमान
Fantasy Suggestion #2: बेन डंक, फखर जमान, हैदर अली, सोहेल अख्तर, समित पटेल, रवि बोपारा, कामरान अकमल, राशिद खान, हारिस राउफ, मुजीब उर रहमान और वहाब रियाज।
कप्तान- फखऱ जमान, उपकप्तान - कामरान अकमल