PSL 2018: लाहौर कलंदर्स ने सुपर ओवर में कराची किंग्स को हराया

पाकिस्तान सुपर लीग में लाहौर कलंदर्स ने सुपर ओवर में कराची किंग्स को हरा दिया। कराची ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट पर 163 रन बनाए। जवाब में लाहौर की टीम का स्कोर भी 20 ओवर की समाप्ति पर 8 विकेट पर 163 रन रहा और मैच टाई हो गया। इसके बाद सुपर ओवर में लाहौर कलंदर्स ने मैच अपने नाम कर लिया। पहले खेलते हुए कराची की शुरुआत अच्छी नहीं रही और डेनली 3 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद लेंडल सिमंस ने 39 गेंदों पर 55 और बाबर आजम ने 49 गेंदों पर 61 रनों की पारी खेलकर टीम की स्थिति मजबूत की। इन दोनों के आउट होने के बाद कराची की रन गति धीमी पड़ गई और पूरी टीम 5 विकेट पर 163 रन बना पाई। लाहौर के लिए सोहैल खान ने 34 रन देकर तीन विकेट झटके। इसके अलावा यासिर खान और शहीन शाह अफरीदी ने 1-1 विकेट चटकाया। जवाब में बल्लेबाजी करते हुए डेवसिच ने रूप में लाहौर का पहला विकेट 26 रन पर गिर गया। उन्होंने 24 रन बनाए। इसके बाद आगा सलमान ने अर्धशतकीय पारी खेल टीम का स्कोर लगातार आगे बढ़ाने का प्रयास किया। फखर जमान ने भी 28 रन बनने। छोटी-छोटी साझेदारियां करते हुए लाहौर की टीम लक्ष्य के करीब जाकर मैच नहीं जीत पाई और यह टाई में तब्दील हो गया। अंतिम ओवर में 15 रन चाहिए थे लेकिन कराची की टीम 14 रन बना पाई। अंतिम गेंद पर तीन रन चाहिए थे और बल्लेबाज सोहैल अख्तर लॉन्ग ऑन पर कैच हो गए। चेक करने पर पाया गया कि गेंदबाज उस्मान का पांव क्रीज से है। इस दौरान एक रन नो बॉल का मिला लेकिन दोनों बल्लेबाज एक दूसरे को क्रॉस कर चुके थे लेकिन कैच के बाद गेंद को डेड मान लिया गया। अब स्ट्राइक पर दूसरे बल्लेबाज सदफ आ गए और अंतिम गेंद पर दो रन लेने के प्रयास में रन आउट हो गए और फिर सुपर ओवर हुआ। अम्पायर को यह निर्णय लेने में समय लगा कि अंत में कितने रन चाहिए। दोनों टीमों के खिलाड़ी बाउंड्री लाइन पर आ चुके थे। सुपर ओवर में अजीब स्थिति पैदा हो गई। लाहौर कलंदर्स ने ब्रेंडन मैकलम के बल्ले से निकले दो शानदार शॉट्स की बदौलत 12 रन बनाए। कराची की टीम इसको हासिल नहीं कर पाई और मैच जीत लिया। कराची किंग्स: 163/5 लाहौर कलंदर्स: 163/8