PSL 2024 से दिग्गज अफगानिस्तानी खिलाड़ी हुआ बाहर, प्रमुख टीम को लगा बड़ा झटका 

(Photo Courtesy: Rashid Khan Twitter)
(Photo Courtesy: Rashid Khan Twitter)

अफगानिस्तान के लेग स्पिनर राशिद खान (Rashid Khan) की मैदान में वापसी का समय बढ़ गया है और यह गेंदबाज पाकिस्तान सुपर लीग 2024 (PSL 2024) से भी बाहर हो गया है। पीएसएल में लाहौर कलंदर्स (Lahore Qalandars) के लिए खेलने वाले राशिद के नौवें सीजन से बाहर होने की पुष्टि टीम के चीफ एग्जीक्यूटिव ने की। दाएं हाथ का गेंदबाज पीठ की सर्जरी से उबर रहा है और इसी वजह से उन्होंने अपनी अनुपलब्धता की जानकारी दे दी है।

राशिद खान अपनी सर्जरी की रिकवरी की वजह से यूएई के खिलाफ टी20 सीरीज नहीं खेल पाए थे। वहीं, भारत के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज के लिए उन्हें चुना गया था लेकिन बाद में वह इससे भी बाहर हो गए थे।

अफगानी स्पिनर ने पाकिस्तान सुपर लीग में साल 2021 में डेब्यू किया था और वह अब तक इस लीग में 28 मैच खेल चुके हैं, जिसमें उनके नाम 15.47 की औसत से 44 विकेट दर्ज हैं। उनका इकॉनमी रेट 6.13 का है। पिछले साल लाहौर कलंदर्स को चैंपियन बनाने में राशिद खान का अहम योगदान रहा था। राशिद ने 11 मैचों में 14.05 की औसत से 20 विकेट झटके थे और अपनी टीम के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजी साबित हुए थे। ऐसे में उनकी कमी निश्चित तौर पर खलेगी।

क्रिकेट पाकिस्तान के हवाले से कलंदर्स के चीफ एग्जीक्यूटिव आतिफ राणा ने एक बयान जारी किया और कहा,

यह निराशाजनक है कि हमें राशिद खान से वंचित रखा गया। वह एक बड़े नाम हैं और मैच विनर हैं। राशिद की जगह कोई पूरी तरह से नहीं ले सकता। राशिद की जगह किसी अच्छे खिलाड़ी को टीम में शामिल करने का प्रयास किया जाएगा।

वहीं, भारत के खिलाफ तीसरे टी20 मुकाबले से पहले मंगलवार को हुई प्री-मैच कॉन्फ्रेंस में अगानिस्तान के हेड कोच जोनाथन ट्रॉट ने राशिद खान को लेकर कहा था कि उनकी वापसी की कोई समयसीमा नहीं है और हम नहीं चाहते कि उन्हें दोबारा इस तरह की सर्जरी करानी पड़े। ट्रॉट ने यह भी कहा कि अफगानिस्तान मैनेजमेंट राशिद को फिट होने के लिए पूरा समय देना चाहता है और जल्दबाजी के मूड में नहीं है।

Quick Links