पूर्व क्रिकेटर लालचंद राजपूत (Lalchand Rajput) ने टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) के लिए भारतीय स्पिनरों को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने बताया कि भारतीय टीम (Indian Cricket Team) को किन - किन स्पिनर्स का चयन इस वर्ल्ड कप के लिए करना चाहिए। लालचंद राजपूत ने कुल 5 स्पिनर्स का चयन किया है।
अगर आईपीएल 2022 की बात करें तो अभी तक युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव का परफॉर्मेंस काफी शानदार रहा है। चहल ने तो हैट्रिक लेने का कारनामा भी किया। वहीं रविंद्र जडेजा को उनके ऑलराउंड काबिलियित की वजह से निश्चित तौर पर टी20 वर्ल्ड कप टीम में जगह मिलेगी।
वॉशिंगटन सुंदर को मिले टी20 वर्ल्ड कप टीम में जगह - लालचंद राजपूत
इसके अलावा लालचंद राजपूत ने ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिए वॉशिंगटन सुंदर को टीम में शामिल करने का सुझाव दिया है। उनके मुताबिक ऑस्ट्रेलिया की तेज पिचों पर वॉशिंगटन सुंदर की गेंदबाजी काफी मददगार होगी।
क्रिकट्रैकर पर बातचीत के दौरान उन्होंने कहा "निश्चित तौर पर ऑलराउंडर के लिए रविंद्र जडेजा होंगे। अगर वॉशिंगटन सुंदर फिट होते हैं तो मैं उनका चयन भी करूंगा। ऑस्ट्रेलिया की पिचों पर उन्हें खेलना आसान नहीं होगा क्योंकि वो थोड़ी तेज गेंद डालते हैं। इसके अलावा वो बल्लेबाज भी शानदार हैं और फील्डिंग भी अच्छी करते हैं।"
लालचंद राजपूत ने आगे कहा "अगर रवि बिश्नोई तेज और सीधी गेंदबाजी करें तो वो ऑस्ट्रेलिया में सफल हो सकते हैं। इसके अलावा चहल और कुलदीप आईपीएल में जबरदस्त प्रदर्शन कर रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया के बड़े मैदानों में ऑफ स्पिनर्स के खिलाफ गेंद को बाउंड्री के बाहर भेजना, खासकर युजवेंद्र चहल को मारना आसान नहीं होगा।"
आपको बता दें कि लालचंद राजपूत ने टी20 वर्ल्ड कप के लिए जो स्पिनर्स चुने हैं, उनके नाम इस प्रकार हैं - रविंद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल और रवि बिश्नोई।
