9 जून से इंग्लैंड में T20 Blast 2021 की शुरुआत होने वाली है। टूर्नामेंट के पहले मैच में Lancashire (LAN) और Derbyshire (DER) की टीमों का मुकाबला होगा। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला ओल्ड ट्रैफर्ड में खेला जाएगा।
Lancashire T20 Blast के इतिहास की सबसे सफल टीमों में से एक है। उनका जीत प्रतिशत 60.8 है, जोकि प्रीमियर टी20 प्रतियोगिता का दूसरा बेस्ट है। इसके अलावा उन्होंने टूर्नामेंट में अभी तक 118 मुकाबले जीते हैं और यह भी दूसरा बेस्ट है। पिछले सीजन में Lancashire की टीम सेमीफाइनल में हार गई थी, लेकिन इस बार वो बेहतर प्रदर्शन करना चाहेंगे।
दूसरी तरफ Derbyshire का T20 Blast रिकॉर्ड कुछ खास नहीं है। उन्होंने अपने 187 मुकाबलों में से सिर्फ 65 मैच ही जीते हैं। यह रिकॉर्ड टूर्नामेंट में सबसे खराब है। इसके अलावा उनका जीत प्रतिशत सिर्फ 36.38 है, जोकि टूर्नामेंट में सबसे खराब है। पिछले सीजन में वो सिर्फ एक मैच जीत पाए थे और नॉर्थ ग्रुप पॉइंट्स टेबल में आखिरी स्थान पर रहे थे।
T20 Blast (LAN vs DER) के लिए दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग XI
Lancashire
जोस बटलर (विकेटकीपर), फिन एलेन, लियाम लिविंगस्टोन, एलेक्स डेविस/कीटन जेनिंग्स, स्टीवन क्रॉफ्ट, डेन विलास (कप्तान), डैनी लंब, ल्यूक वुड, टॉम हार्टले, टॉम बेली और मैट पार्किंसन।
Derbyshire
लुइस रीसे, बिली गोडलेमैन (कप्तान), वेन मैडसेन, लेउस डू प्लूई, मैट क्रिचले, एलेक्स ह्यूज, मैट मैक्किरेन, अनुज दाल, ब्रुक गेस्ट (विकेटकीपर), माइकल कोहेन और लोगन वैन बीक।
मैच डिटेल
मैच - Lancashire vs Derbyshire, पहला मैच
तारीख - 9 जून 2021, भारतीय समयअनुसार शाम 7 बजे
स्थान - ओल्ड ट्रैफर्ड, मैनचेस्टर
पिच रिपोर्ट
ओल्ड ट्रैफर्ड में वैसे तो बल्लेबाजी के लिए अच्छी विकेट देखने को मिलती हैं, जहां गेंद अच्छे से बल्ले पर आती है। हालांकि नई गेंद के साथ तेज गेंदबाजों को मूवमेंट मिल सकती है। T20 Blast 2020 में यहां पहले बल्लेबाजी करते हुए औसतन स्कोर 158 रन रहा था।
T20 Blast Dream11 Fantasy Suggestions (LAN vs DER)
Fantasy Suggestion #1: जोस बटलर, वेन मैडसेन, बिली गोडलेमैन, फिन एलेन, स्टीवन क्रॉफ्ट, लुइस रीसे, लियाम लिविंगस्टोन, मैट क्रिचले, लोगन वैन बीक, टॉम बेली और मैट पार्किंसन।
कप्तान - जोस बटलर, उपकप्तान - लोगन वैन बीक
Fantasy Suggestion #2: जोस बटलर, वेन मैडसेन, बिली गोडलेमैन, फिन एलेन, लेउस डू प्लूई, स्टीवन क्रॉफ्ट, लियाम लिविंग्सटोन, मैट क्रिचले, लोगन वैन बीक, मैट पार्किंसन और टॉम हार्टले।
कप्तान - लियाम लिविंगस्टोन, उपकप्तान - फिन एलेन
Dream11 Fantasy Prediction से संबंधित आर्टिकल के लिए यहाँ क्लिक करें