T20 Blast 2023 में 7 जुलाई को Lancashire और Surrey (LAN vs SUR) के बीच दूसरा क्वार्टर फाइनल मुकाबला खेला जाने वाला है। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला मेनचेस्टर में खेला जाएगा।
Lancashire ने T20 Blast 2023 में नॉर्थ ग्रुप में 14 में से 8 मुकाबले जीते थे और 5 मैचों में उन्हें हार मिली। एक मैच उनका बेनतीजा रहा था। वो अपने ग्रुप में दूसरे स्थान पर रहे थे। दूसरी तरफ Surrey ने साउथ ग्रुप में 14 में से 8 मैच जीते और 6 में उन्हें हार मिली थी। वो तीसरे स्थान पर रहे थे।
LAN vs SUR के बीच T20 Blast 2023 मैच के लिए संभावित प्लेइंग 11
Lancashire
फिल सॉल्ट, जोस बटलर, लियाम लिविंगस्टोन, डैरिल मिचेल, ल्यूक वेल्स, स्टीव क्रॉफ्ट, डेन विलास, रॉब जॉन्स टॉम हार्टले, ल्यूक वुड और टॉम बेली।
Surrey
विल जैक्स, लौरी एवंस, जेसन रॉय, सैम करन, टॉम करन, जेमी स्मिथ, जेमी ओवरटन, सीन एबट, सुनील नारेन, क्रिस जॉर्डन और गुस एटकिंसन।
मैच डिटेल
मैच - Lancashire vs Surrey, दूसरा क्वार्टर फाइनल
तारीख - 7 जुलाई 2023, 11 PM IST
स्थान - मेनचेस्टर
पिच रिपोर्ट
मेनचेस्टर में पहले बल्लेबाजी करना अच्छा विकल्प साबित हो सकता है। यहां टॉस काफी अहम हो सकता है और 160 से ऊपर का स्कोर अच्छा माना जा सकता है। दोनों टीमों की कोशिश पावरप्ले का फायदा उठाने पर होगी।
LAN vs SUR के बीच T20 Blast 2023 मैच के लिए संभावित प्लेइंग 11
Fantasy Suggestion #1: जोस बटलर, फिल सॉल्ट, विल जैक्स, जेसन रॉय, लियाम लिविंगस्टोन, सुनील नारेन, सैम करन, डैरिल मिचेल, जेमी ओवरटन, ल्यूक वुड और क्रिस जॉर्डन।
कप्तान - डैरिल मिचेल, उपकप्तान - विल जैक्स
Fantasy Suggestion #2: जोस बटलर, फिल सॉल्ट, विल जैक्स, लौरी एवंस, लियाम लिविंगस्टोन, ल्यूक वेल्स, सुनील नारेन, सैम करन, डैरिल मिचेल, ल्यूक वुड और क्रिस जॉर्डन।
कप्तान - सैम करन, उपकप्तान - फिल सॉल्ट