इंग्लैंड टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर ने धुआंधार बल्लेबाजी की बदौलत लंकाशायर ने नैटवेस्ट टी20 ब्लास्ट में वोरसस्टरशायर को सात विकेट से हरा दिया। हालाँकि वोरसस्टरशायर ने 199 रनों का बढ़िया स्कोर खड़ा किया था लेकिन बटलर ने 22 गेंदों में 57 रनों की धुआंधार पारी खेलकर टीम को 19वें ओवर में जीत दिला दी। इस मैच में एक ख़ास रिकॉर्ड बनते-बनते रह गया। लंकाशायर ने अपने शुरूआती 6 ओवर यानि कि पॉवरप्ले ओवरों में 98 रन बना डाले लेकिन वो 2014 के आईपीएल में चेन्नई सुपरकिंग्स द्वारा किंग्स XI पंजाब के खिलाफ बनाए गए 100 रनों के रिकॉर्ड स्कोर से सिर्फ दो रन पीछे रह गए। चेन्नई के लिए उस मैच में सुरेश रैना ने 25 गेंदों में 87 रनों की धमाकेदार पारी खेली थी और चेन्नई को सिर्फ 6 ओवरों में ही 100 के स्कोर तक पहुंचा दिया था। हालाँकि किंग्स XI ने वो मैच जीता था क्योंकि पहले बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने वीरेंदर सहवाग के 122 रनों की बदौलत 225 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया था और चेन्नई की टीम 24 रन पीछे रह गई थी। लेकिन कल बटलर की पारी की बदौलत लंकाशायर को जीत हासिल करने कोई दिक्कत नही हुई। उन्होंने अपनी काउंटी की तरफ से सबसे तेज़ अर्धशतक का रिकॉर्ड बनाया। वोरसस्टरशायर ने अपने बल्लेबाजों के उपयोगी योगदान से 199 रन बनाये थे। जवाब में बटलर ने एल्विरो पीटरसन के साथ पहले विकेट के लिए सिर्फ 34 गेंदों में 94 रन जोड़ डाले। इसके बाद तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आये कार्ल ब्राउन ने 62 रनों की पारी खेली और अपनी टीम को जीत तक पहुँचाया।