दक्षिण अफ्रीका (South Africa) एक पूर्व क्रिकेटर लांस क्लूजनर (Lance Klusener) ने जिम्बाब्वे टीम के बल्लेबाजी कोच से इस्तीफ़ा दे दिया है। उन्होंने जिम्बाब्वे क्रिकेट बोर्ड के साथ सहमति के बाद अपना पद छोड़ दिया है। ऐसे में जिम्बाब्वे क्रिकेट बोर्ड को अब एक नया बल्लेबाजी कोच तलाशना होगा। क्लूजनर का अनुबंध तुरंत प्रभाव से खत्म हो गया है।
जिम्बाब्वे क्रिकेट में मैनेजिंग डायरेक्टर ने कहा कि हम लांस के आभारी हैं कि उन्होंने हमारे साथ अपने समय के दौरान योगदान दिया है। जिसमें हमें आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप 2022 के लिए क्वालीफाई करने में मदद करना शामिल है। टूर्नामेंट कुछ ही दिनों में ऑस्ट्रेलिया में शुरू हो रहा है।
क्लूजनर के एजेंट के अनुसार यह निर्णय ऑलराउंडर की दुनिया के अन्य हिस्सों में कोचिंग के लिए तलाश करने की इच्छा पर आधारित है। ऐसे में जिम्बाब्वे टीम के साथ काम प्रभावित करता है। ऐसे में उनको अपने पद से इस्तीफ़ा देना पड़ा।
क्लूजनर ने इस साल मार्च में जिम्बाब्वे की टीम के साथ बल्लेबाजी कोच के तौर पर करार किया था। इससे पहले उन्होंने 2016 और 2018 के बीच इसी पद पर काम किया था। उन्होंने 2019 से 2021 में टी20 विश्व कप पूरा होने तक अफगानिस्तान के मुख्य कोच के रूप में भी काम किया।
टी20 वर्ल्ड कप का पहला चरण शुरू होने से पहले लांस क्लूजनर का जाना अच्छा संकेत नहीं कहा जा सकता है। नए कोच के आने से खिलाड़ियों को जल्दी तालमेल बैठाने में मुश्किल होगी। देखना होगा कि जिम्बाब्वे क्रिकेट बोर्ड इस दिशा में क्या काम करता है।