श्रीलंका ने भारत के खिलाफ 6 सितंबर को खेले जाने वाले एकमात्र टी-20 मैच के लिए अपनी 15 सदस्यीय नई टीम का ऐलान कर दिया है। इस टीम में कम से कम 6 बदलाव किए गए हैं। श्रीलंका ने टी-20 मैच के लिए 15 अगस्त को ही टीम का ऐलान कर दिया था लेकिन 5 मैचों की एकदिवसीय श्रृखंला बुरी तरह हारने के बाद श्रीलंकाई टीम मैनेजमेंट ने दोबारा नई टीम चुनी है। ये टीम पुरानी टीम से एकदम अलग है और इसमें काफी सारे नए चेहरे हैं।
उपुल थरंगा, मिलिंदा सिरिवरदेना, थिसारा परेरा, एंजेलो मैथ्यूज, लसिथ मलिंगा, निरोशन डिकवेला, वनिंदु हसरंगा और अकीला धनंजय ये वो 8 खिलाड़ी हैं जो कि पहले घोषित हुई टीम में भी थे। जबकि 7 नए खिलाड़ियों को टीम में शामिल किया गया है।
इन सात नए खिलाड़ियों में लेग स्पिनर जेफ़री वांदरसे, ऑलराउंडर दसुन शनाका, तेज गेंदबाज सुरंगा लकमल और इसुरु उदाना प्रमुख हैं। जबकि सीक्कुगे प्रसन्ना, वनिंदु हसरंगा और विकुम संजया को भी टीम में जगह मिली है।
कुसल मेंडिस को आराम दिया गया है, वहीं तीसरे एकदिवसीय मैच से पहले चमारा कापूगेदरा चोटिल हो गए थे जिसकी वजह से उन्हे भी एकमात्र टी-20 मैच से बाहर रखा गया है। जबकि लेफ्ट ऑर्म स्पिनर लक्षन संदाकन को भी टीम में जगह नहीं मिली है।
श्रीलंकाई टीम भले ही भारत से टेस्ट श्रृखंला और एकदिवसीय श्रृखंला बुरी तरह हार गई हो लेकिन टी-20 में उसका रिकॉर्ड इस साल काफी बढ़िया रहा है। उसने ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 3 मैचों की टी-20 श्रृखंला जीती। इसके अलावा बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज बराबर की।
आपको बता दें कल भारत और श्रीलंका के बीच एकमात्र टी-20 मैच खेला जाएगा। कल के मैच के लिए श्रीलंका की टीम इस प्रकार है।
उपुल थरंगा (कप्तान), एंजेलो मैथ्यूज, निरोशन डिकवेला, दिलशान मुनावीरा, दसुन शनाका, मिलिंदा सिरिवरदेना, वनिंदु हसरंगा, अकीला धनंजय, जेफ़री वांदरसे, इसुरु उदाना, सीक्कुगे प्रसन्ना, थिसारा परेरा, लसिथ मलिंगा, सुरंगा लकमल और विकुम संजया
Published 05 Sep 2017, 11:00 IST