CK vs JS Dream11 Prediction, प्लेइंग XI अपडेट आज के Lanka Premier League (LPL) मैच के लिए - 4 दिसंबर, 2020

CK vs JS, फैंटेसी क्रिकेट टिप्स
CK vs JS, फैंटेसी क्रिकेट टिप्स

लंका प्रीमियर लीग (Lanka Premier League) के 11वें मुकाबले में कोलंबो किंग्स का मुकाबला जाफना स्टेलियंस से 4 दिसंबर 2020 को हंबनटोटा के महिंदा राजपक्षा इंटरनेशनल स्टेडियम में होगा।

एक तरफ जहां जाफना स्टेलियंस का मुकाबला इस टूर्नामेंट में बहुत ही ज्यादा शानदार रहा है और उन्होंने 4 में से 4 मैच जीते हैं और वो 8 अंकों के साथ पहले स्थान पर मौजूद हैं। उनकी टीम काफी ज्यादा मजबूत नजर आ रही है और सभी विभागों में वो अपनी विपक्षी टीम के ऊपर भारी पड़ रहे हैं।

दूसरी तरफ कोलंबो किंग्स ने अभी तक खेले 3 में से 2 मैच जीते हैं और वो 8 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर मौजूद हैं। उनकी टीम भी पूरी तरह से संतुलित नजर आ रही है। इस मैच में दोनों ही टीमों में बिग हिटर्स मौजूद हैं और इसी वजह से एक हाई स्कोरिंग मुकाबला देखने की पूरी उम्मीद है।

LPL के लिए दोनों टीमें

कोलंबो किंग्स

एंजेलो मैथ्यूज, आंद्रे रसेल, करीम खान, धमिका प्रसाद, मनप्रीत गोनी, इसुरु उदाना, दिनेश चंडीमल, अमीला अपोंसो, अशन प्रियंजन, रविंदरपाल सिंह, दुष्मंत चमीरा, जैफरे वेंडरसे, ठीकशीला डे सिल्वा, कौशल, लहिरु उदाना, हिमेश रामानायका, कलना परेरा, थरिंदु रथनायका, नवोद पर्नाविताना, कैस अहमद, डेनियल बेल-ड्रमंड, लौरी इवांस।

जाफना स्टेलियंस

थिसारा परेरा, जॉनसन चार्ल्स, वनिंदु हसारंगा, अविष्का फर्नान्डो, शोएब मलिक, उस्मान शिनवारी, धनंजय डी सिल्वा, सुरंगा लकमल, बिनुरा फर्नान्डो, टॉम मूर्स, काइल एबॉट, डुएन ओलिवियर, मिनोद भनुका, चतुरंगा डी सिल्वा, महेश टीकशना, चरिथ असालंका, नुवंदिनु फर्नान्डो, कंनागर्तनम कपिलराज, दिनोशन, विजयकांत, प्रभात जयसूर्या, विजेयराज।

LPL के 11वें मैच के लिए दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11

कोलंबो किंग्स

दिनेश चंडीमल, लौरी इवांस, एंजेलो मैथ्यूज, डी सिल्वा, आंद्रे रसेल, प्रियंजन, इसुरु उदाना, कैस अहमद, धमिका प्रसाद, दुष्मंत चमीरा और जैफरे वैंडरसे।

जाफना स्टेलियंस

अविष्का फर्नान्डो, मिनोद भनुका, धनंजय डे सिल्वा, शोएब मलिक, टॉम मूर्स, थिसारा परेरा, उस्मान शिनवारी, डुएन ओलिवियर, सुरंगा लकमल, वनिंदु हसारंगा और चतुरंगा सिल्वा।

मैच डिटेल

मैच: कोलंबो किंग्स vs जाफना स्टेलियंस, 11वां मैच

तारीख: 4 दिसंबर, 2020, भारतीय समयअनुसार रात 8 बजे से

स्थान: महिंदा राजपक्षा इंटरनेशनल स्टेडियम, हंबनटोटा

पिच रिपोर्ट

हंबनटोटा में लगातार हाई स्कोरिंग मुकाबले देखने को मिल रहे हैं और एक बार फिर वैसे ही मुकाबले की उम्मीद की जा सकती है। तेज गेंदबाजों को भी मदद मिल रही है, जिससे वो पावरप्ले में विकेट ले पा रहे हैं। दोनों टीमों की नजर टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 170 से ऊपर का स्कोर बनाने पर होगी।

CK vs JS के बीच होने वाले LPL के मैच के लिए Dream11 Fantasy Suggestions

Fantasy Suggestion #1: चंडीमल, मूर्स, रसेल, लौवी इवांस, शोएब मलिक, थिसारा परेरा, हसारंगा, मैथ्यूज, ओलिवियर, अहमद और लकमल।

कप्तान - आंद्रे रसेल, उपकप्तान - टॉम मूर्स

Fantasy Suggestion #2: उदाना, मूर्स, रसेल, इवांस, फर्नान्डो, थिसारा परेरा, डी सिल्वा, मैथ्यूज, ओलिवियर, अहमद और शिनवारी।

कप्तान - अविष्का फर्नान्डो, उपकप्तान - एंजेलो मैथ्यूज

Quick Links

Edited by Narender
App download animated image Get the free App now