शोएब मलिक ने खेली धुआंधार पारी, टीम को मिली शानदार जीत

Hampshire v Sialkot Stallions - CLT20 2012 Champions League Twenty20 - Previews
मलिक ने अंत में कुछ बेहतरीन शॉट जड़े (सांकेतिक फोटो)

लंका प्रीमियर लीग में आज कुल दो मुकाबले खेले गए। पहले मैच में गॉल ग्लैडिएटर्स ने कोलम्बो स्टार्स को पराजित किया। दूसरे मैच में जाफना किंग्स ने दाम्बुला औरा को पराजित किया। यह मुकाबला काफी बड़े स्कोर वाला था।

पहले मैच में गॉल ग्लैडिएटर्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और पहले विकेट के लिए बेहतरीन भागीदारी की। थानुका डाबरे और कुसल मेंडिस ने मिलकर पहले विकेट के लिए 75 रन जोड़े। इस बीच मेंडिस 39 रन बनाकर आउट हो गए। उनके बाद डाबरे 36 रन बनाकर चलते बने। लाहिरू उदारा ने नाबाद 45 रन बनाए। उनके अलावा निचले क्रम से नुवांदु फर्नान्डो ने 29 रन बनाए और टीम का स्कोर 6 विकेट पर 174 रनों तक पहुंचा दिया। कोलम्बो के लिए वेंडर्से ने सबसे ज्यादा 2 विकेट झटके। जवाब में खेलते हुए कोलम्बो के कप्तान एंजेलो मैथ्यूज 9 रन बनाकर आउट हो गए। निरोशन डिकवेला क्रीज पर टिके रहे लेकिन दूसरे छोर से विकेट गिरते रहे। डिकवेला ने 44 गेंदों में नाबाद 58 रन बनाए। उनके अलावा रवि बोपारा ने 46 रन बनाए। इस तरह कोलम्बो टीम 7 विकेट पर 149 रन बना पाई। नुवान प्रदीप, वहाब रियाज और इफ्तिखार अहमद ने 2-2 विकेट झटके।

दूसरे मैच में दाम्बुला औरा ने जाफना किंग्स को बैटिंग के लिए बुलाया। जाफना के लिए लगभग हर बल्लेबाज ने रन बनाए। गुरबाज और अविष्का फर्नान्डो ने पहले विकेट के लिए 133 रन जोड़े, गुरबाज 35 गेंदों में 73 रन बनाकर चलते बने। अविष्का फर्नान्डो 30 गेंदों में 54 रन बनाकर आउट हुए। उनके बाद खेलने आए धनंजय डी सिल्वा ने 19 रन बनाए। उनके अलावा समरविक्रमा ने 38 रन बनाए। शोएब मलिक ने धुआंधार बल्लेबाजी करते हुए 15 गेंदों में 32 रन बनाए और जाफना का स्कोर 4 विकेट पर 240 रन तक पहुँचाया। दाम्बुला के लिए लाहिरू कुमारा ने 2 विकेट झटके। जवाब में खेलते हुए दाम्बुला ने जॉर्डन कॉक्स का विकेट गंवाया। वह 5 रन बनाकर आउट हुए। उनके बाद सेवोन डेनियल ने 29 और भानुका राजपक्षे ने 38 रन बनाए। दसुन शनाका ने 44 रनों की पारी खेली लेकिन उनकी टीम 8 विकेट पर 189 रन तक पहुंची। बिनुरा फर्नान्डो ने 4 विकेट झटके। सुमिन्दा लक्षण ने 2 विकेट झटके।

Quick Links

App download animated image Get the free App now