चरित असलंका ने धुआंधार पारी खेल टीम को दिलाई जीत

Australia v Sri Lanka - ICC Men
चरित असलंका ने फिफ्टी जड़ी (सांकेतिक फोटो)

लंका प्रीमियर लीग (LPL) में आज कुल दो मैच खेले गए। पहले मैच में कैंडी फाल्कंस ने जाफना किंग्स को 10 रनों से हरा दिया। वहीं दूसरे मुकाबले में कोलम्बो स्टार्स ने धमाकेदार अंदाज में खेलते हुए दाम्बुला औरा को 9 विकेट से हराया।

कैंडी फाल्कंस ने जाफना किंग्स को 10 रनों के अंतर से हरा दिया। पहले खेलते हुए कैंडी ने 8 विकेट पर 160 रनों का स्कोर खड़ा किया। आंद्रे फ्लेचर ने ऊपरी क्रम से 35 रनों की पारी खेली। उनके अलावा अशेन बंडारा ने भी 24 रन बनाए। निचले क्रम से फैबियन एलेन ने हाथ दिखाते हुए बेहतरीन बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया। उन्होंने 23 गेंदों में 47 रनों की धाकड़ पारी खेलते हुए अपनी टीम को 8 विकेट पर 160 रनों के स्कोर तक पहुंचा दिया। जाफना के लिए वेलालगे, मदुशंका, सलामखेली और फुलर को 2-2 विकेट मिले। जवाब में खेलते हुए जाफना किंग्स भी उम्मीद के अनुरूप नहीं खेल पाई। नियमित अंतराल पर विकेट गिरते रहे। सिर्फ समरविक्रमा सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे। उन्होंने 48 रन बनाए। उनके अलावा अविष्का फर्नान्डो ने 33 रन बनाए। जाफना 9 विकेट पर 150 रन बना पाई। कार्लोस ब्रैथवेट ने 4 विकट झटके।हसारंगा ने भी 2 विकेट झटके।

दूसरे मैच में कोलम्बो स्टार्स ने दाम्बुला औरा को 9 विकेट से हरा दिया। दाम्बुला की काफी खराब बल्लेबाजी रही। पहले खेलते हुए दाम्बुला सिर्फ 89 रन बनाकर आउट हो गई। सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज प्रमोद मदुशन रहे, उन्होंने 23 रन बनाए। कोलम्बो के लिए रजिता ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 22 रन देकर 5 विकेट झटके। जवाबी पारी में खेलते हुए कोलम्बो ने 12वें ओवर में 1 विकेट पर 90 रन बनाकर मैच जीत लिया। असलंका ने नाबाद 58 और दिनेश चाँडीमल ने नाबाद 31 रनों की पारी खेली।

Quick Links