करुणारत्ने की शानदार गेंदबाजी से टीम को मिली बड़ी जीत

Australia v Sri Lanka - ICC Men
करुणारत्ने ने बेहतरीन गेंदबाजी का प्रदर्शन किया (सांकेतिक फोटो)

लंका प्रीमियर लीग (LPL) में आज दो मुकाबले खेले गए। पहले मैच में दाम्बुला औरा ने गॉल ग्लैडिएटर्स को हरा दिया। दूसरे मुकाबले में कैंडी फाल्कंस में बड़ी जीत दर्ज करते हुए कोलम्बो स्टार्स को 9 विकेट से हरा दिया।

दाम्बुला औरा ने गॉल ग्लैडिएटर्स को 48 रनों के बड़े अंतर से हरा दिया। पहले बैटिंग करते हुए दाम्बुला ने 5 विकेट पर 178 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया। शेवोन डेनियल और जॉर्डन कॉक्स ने तूफानी बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया। दोनों ने क्रमशः 80 और 77 रनों की पारियां खेली। उनके अलावा अन्य सभी बल्लेबाज पूरी तरह से फ्लॉप रहे। गॉल के लिए नुवान प्रदीप ने सबसे ज्यादा 3 विकेट झटके। जवाब में खेलते हुए गॉल ग्लैडिएटर्स की बैटिंग पूरी तरह से फ्लॉप रही और टीम 130 पर आउट हो गई। सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज लाहिरू उदारा थे। उन्होंने 32 रनों की बेहतरीन पारी खेली। असद शफीक ने भी 28 रन बनाए। दाम्बुला के लिए मदुशन ने सबसे ज्यादा 3 विकेट झटके।

दूसरे मैच में कैंडी फाल्कंस ने कोलम्बो स्टार्स को 9 विकेट के बड़े अंतर से पराजित कर दिया। पहले बैटिंग करते हुए कोलम्बो के ओपनर डिकवेला बिना खाता खोले आउट हो गए। उनके बाद असलंका 12 और चाँडीमल 20 रन बनाकर आउट हो गए। विकेट गिरने का यह सिलसिला चलता रहा लेकिन मैथ्यूज ने एक छोर से कुछ रन बनाए। वह 41 रन बनाकर आउट हुए। इस तरह अंतिम ओवर की पहली गेंद पर कोलम्बो 106 रनों के मामूली स्कोर पर सिमट गई। कैंडी के लिए करुणारत्ने ने सबसे ज्यादा 4 विकेट झटके। ओशेन थॉमस ने भी 3 खिलाड़ी आउट किये। जवाबी पारी में खेलते हुए कैंडी ने सिर्फ एक विकेट गंवाया। भानुका महज 6 रन बनाकर आउट हो गए। आंद्रे फ्लेचर ने नाबाद 44 और कामिंदु मेंडिस ने नाबाद 51 रनों की पारी खेल अपनी टीम को जीत दिला दी। सुरंगा लकमल को एकमात्र विकेट मिला।

Quick Links

Edited by निरंजन