लंका प्रीमियर लीग (LPL) के तीसरे सीजन के दूसरे दिन भी दो मुकाबले खेले गए। पहले मैच में जाफना किंग्स ने दाम्बुला जायंट्स को 9 विकेट के बड़े अंतर से पराजित कर दिया। इसके बाद दूसरे मैच में कैंडी फाल्कंस ने जीत दर्ज करते हुए गाले ग्लैडिएटर्स की टीम को 5 विकेट से हरा दिया।
दाम्बुला जायंट्स के खिलाफ जाफना किंग्स ने मुकाबला जीत लिया। जाफना ने इस मैच को 9 विकेट के बड़े अंतर से जीता। पहले दाम्बुला ने 9 विकेट पर 121 रनों का मामूली स्कोर खड़ा किया। उनके लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज जॉर्डन कॉक्स रहे। कॉक्स ने 43 रनों की पारी खेली। जाफना के लिए तीक्ष्णा और वियास्कांठ ने सबसे ज्यादा 3-3 विकेट हासिल किये। जाफना किंग्स के लिए यह लक्ष्य काफी छोटा था और इसे हासिल करने में उनको कोई परेशानी का सामना भी नहीं करना पड़ा। समरविक्रमा और अविष्का फर्नान्डो ने शतकीय भागीदारी की। फर्नान्डो 51 रन बनाकर आउट हुए। वहीँ समरविक्रमा ने नाबाद 62 रन बनाए। इस तरह जाफना ने इस मुकाबले में 9 विकेट से बड़ी जीत दर्ज कर ली।
दूसरे मैच में कैंडी फाल्कंस ने जीत दर्ज की। यह कैंडी की लगातार दूसरी जीत है। कैंडी के खिलाफ पहले खेलते हुए गाले ग्लैडिएटर्स ने 8 विकेट पर 121 रनों का स्कोर बनाया। सुबासिंगा ने सबसे ज्यादा 40 रन बनाए। उनके अलावा इमाद वसीम ने भी कुछ देर बैटिंग करते हुए टीम के लिए 34 रनों की शानदार पारी खेली। कार्लोस ब्रैथवेट ने सबसे ज्यादा 4 विकेट अपने नाम किये। हसारंगा ने भी 1 विकेट हासिल किया। पिछले मैच में हसारंगा ने हैट्रिक ली थी। जवाबी पारी में खेलते हुए कैंडी ने 5 विकेट पर 123 रन बनाते हुए मुकाबला अपने नाम कर लिया। कामिंदु मेंडिस ने सबसे ज्यादा 44 रनों की पारी खेली। कैंडी ने 15 ओवरों में मुकाबला अपने नाम कर लिया।