Kusal Prerea Fastest Hundred in LPL 2024 : लंका प्रीमियर लीग में बुधवार को दो मैच खेले गए। इस दौरान जाफना किंग्स ने दाम्बुला सिक्सर्स को 4 विकेट से हरा दिया। जबकि गाले मार्वल्स ने कोलंबो स्ट्राइकर्स को 7 रन से हराया। दाम्बुला के सलामी बल्लेबाज कुसल परेरा ने टूर्नामेंट के इतिहास का सबसे तेज शतक जड़ा लेकिन इसके बावजूद उनकी टीम को हार का सामना करना पड़ा। वहीं कोलंबो स्ट्राइकर्स की तरफ से शादाब खान ने एक बार फिर बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट लिए।
दाम्बुला सिक्सर्स ने पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 20 ओवर्स में 2 विकेट के नुकसान पर 191 रनों का विशाल स्कोर बनाया। टीम के लिए कुसल परेरा ने 52 गेंद पर 10 चौके और 5 छक्के की मदद से 102 रनों की नाबाद पारी खेली। उन्होंने जाफना किंग्स के खिलाफ अपना शतक पूरा करने के लिए 50 गेंदें ली। इसके साथ ही उनके नाम लंका प्रीमियर लीग में सबसे तेज शतक बनाने का रिकॉर्ड भी दर्ज हो गया है। हालांकि इसके बावजूद दाम्बुला को इस मैच में हार का सामना करना पड़ा। जाफना किंग्स ने आखिरी गेंद पर इस टार्गेट को हासिल कर लिया। अविष्का फर्नांडो ने 34 गेंद पर 80 रनों की पारी खेली।
शादाब खान ने 21 रन देकर 4 विकेट लिए
दूसरे मैच में गाले मार्वल्स ने पहले खेलते हुए 179 रन का स्कोर बनाया। कप्तान निरोशन डिकवेला ने 18 गेंद पर 50 रन जड़ दिए और इसुरु उदाना ने भी 34 गेंद पर 52 रनों की पारी खेली। कोलंबो स्ट्राइकर्स की तरफ से शादाब खान ने एक बार फिर जबरदस्त गेंदबाजी की। उन्होंने अपने 4 ओवर के स्पेल में सिर्फ 21 रन देकर 4 विकेट चटकाए।
टार्गेट का पीछा करने उतरी कोलंबो स्ट्राइकर्स की बल्लेबाजी उतनी अच्छी नहीं रही। टीम नियमित अंतराल में अपने विकेट गंवाती रही। रहमानुल्लाह गुरबाज और दुनिथ वेल्लालागे के अलावा कोई दूसरा बल्लेबाज ताबड़तोड़ बैटिंग नहीं कर पाया। इसी वजह से पूरी टीम 9 विकेट खोकर 172 रन ही बना सकी। गाले मार्वल्स की तरफ से महीश तीक्ष्णा ने 4 ओवर के स्पेल में सिर्फ 20 रन देकर 2 विकेट चटकाए। इस तरह उनकी टीम ने 7 रन से रोमांचक जीत हासिल की।