DV vs JS Dream11 Prediction, प्लेइंग XI अपडेट आज के Lanka Premier League (LPL) मैच के लिए - 30 नवंबर, 2020

Ad

लंका प्रीमियर लीग का छठा मुकाबला कैंडी टस्कर्स और गले ग्लैडिएटर्स के बीच खेला जाएगा। सोमवार को होने वाला यह दूसरा मैच महिंदा राजापक्सा स्टेडियम में खेला जाएगा। दोनों टीमों को अपने पिछले मैचों में हार का सामना करना पड़ा था और तालिका में भी ये टीमों निचले पायदान पर काबिज हैं। टस्कर्स की टीम दोनों मौकों पर जीत के करीब गई थी लेकिन ग्लैडिएटर्स को बड़े अंतर से मैच में पराजय का सामना करना पड़ा था। इस मैच में देखा जाए तो टस्कर्स का पलड़ा ही भारी नजर आता है। देखना होगा कि जीत किसकी होती है। मैच से जुड़े हुए फैंटेसी टिप्स और ड्रीम इलेवन अपडेट के बारे में यहाँ बताया गया है।

टीमें

कैंडी टस्कर्स

कुसल मेंडिस, असेला गुनारत्ने, प्रियमल परेरा, इशान जयरत्ने, दिलरुवान परेरा, कुसल परेरा, निशान मदुशका, नुवान प्रदीप, सीकुगे प्रसन्ना, कमिंडु मेंडिस, कवीशा एंजुला, लसिथ अंबुलदेनिया, लहिरु समराकून, चमीकरा एडिरीसिंघे, विश्वा फर्नान्डो, केविन कोथीगोड़ा, इरफान पठान, रहमानुल्लाह गुरबाज, ब्रैंडन टेलर, नवीन उल हक, मुनाफ पटेल, डेल स्टेन।

गाले ग्लैडिएटर्स

शाहिद अफरीदी, भनुका राजपक्षा, हजरतुल्लाह जजई, अहसन अली, सहन अर्चचिगे, शेहान जयसूर्या, मिलिंद सिरिवर्धने, अकीला धनंजय, चनाका रुवानसिरी, धनंजय लक्ष्ण, दुविंदु तिलकरत्ने, चैडविक वॉलटन, आजम खान, लक्षण संदकन, फर्नान्डो, मोहम्मद आमिर, वकास मकसूद, मोहम्मद शिराज, नुवान थुशारा, अब्दुल नासिर, दनुष्का गुनातिलका।

संभावित एकादश

कैंडी टस्कर्स

रहमानुल्लाह गुरबाज, कुसल परेरा, कुसल मेंडिस, असेला गुनारत्ने, कमिंदु मेंडिस, सीकुगे प्रसन्ना, दिलरुवान परेरा, प्रियमल परेरा, नुवान प्रदीप, नवीन उल हक, कविष्का अंजुला।

गाले ग्लैडिएटर्स

दनुश्का गुनातिलका, चैडविक वॉल्टन, अजाम खान, भानुका राजापक्सा, मिलिंडा सिरिवर्दने, शाहिद अफरीदी, शेहान जयसूर्या, मोहम्मद आमिर, अकिला धनंजय, मोहम्मद शिराज, असिता फर्नान्डो।

मैच डिटेल

कैंडी टस्कर्स vs गले ग्लैडिएटर्स, मैच 6

30 नवम्बर, 2020, शाम 7 बजकर 30 मिनट

महिंदा राजापक्सा इंटरनेशनल स्टेडियम, हम्बनटोटा

पिच रिपोर्ट

दिन का दूसरा मुकाबला होने के बाद भी पिच बेहतर रहनी चाहिए। यहाँ 180 से ज्यादा रन बनने की पूरी सम्भावना है। गेंदबाजों को अपनी लाइन और लेंग्थ पर ख़ास ध्यान देने की आवश्यकता रहेगी। दोनों टीमें बड़ा स्कोर बनाने का प्रयास करेगी और इसके लिए टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय अच्छा होगा। स्पिनरों की भी एक अलग भूमिका देखने को मिल सकती है।

KT vs GG Dream11 Fantasy Suggestions

Fantasy Suggestion #1: कुसल परेरा, असेला गुनारत्ने, डी गुनातिलका, कुसल मेंडिस, बी राजापक्सा, शाहिद अफरीदी, सीकुगे प्रसन्ना, शेहान जयसूर्या, नवीन उल हक, नुवान प्रदीप, मोहम्मद आमिर।

Ad

कप्तान- असेला गुनारत्ने, उपकप्तान- डी गुनातिलका।

Fantasy Suggestion #2: कुसल परेरा, असेला गुनारत्ने, डी गुनातिलका, आर गुरबाज, बी राजापक्सा, शाहिद अफरीदी, सीकुगे प्रसन्ना, दिलरुवान परेरा, नवीन उल हक, नुवान प्रदीप, मोहम्मद आमिर।

कप्तान- कुसल परेरा, उपकप्तान- शाहिद अफरीदी।

Quick Links

Edited by निरंजन
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications