लंकन प्रीमियर लीग अगस्त से सितम्बर के बीच खेला जाएगा

इस साल आईपीएल की तर्ज पर श्रीलंका में होने वाले लंकन प्रीमियर लीग (LPL) की तारीख घोषित कर दी गई है। 18 अगस्त से 10 सितम्बर के बीच यह टूर्नामेंट खेला जाना है। इससे एक चीज यह भी साफ़ हुई है कि कैरेबियन प्रीमियर लीग के बीच में यह टूर्नामेंट होगा। इसके अलावा इंग्लैंड द्वारा आयोजित होने वाला टी20 ब्लास्ट भी इसी समय खेला जाएगा। जहां श्रीलंका क्रिकेट अपनी घरेलू टी20 प्रतियोगिता स्थापित करना चाहता है, ठीक उस समय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कैलेण्डर खाली रहेगा। उनके लिए अगस्त से सितम्बर के बीच यह टूर्नामेंट आयोजित करने का आदर्श समय है, इसलिए उन्होंने इसे चुना है। गौरतलब है कि श्रीलंका क्रिकेट ने 2012 में भी इसी प्रकार का एक टूर्नामेंट आयोजित किया था। इसका नाम श्रीलंकन प्रीमियर लीग रखा गया था। यह टूर्नामेंट आकर्षण और सुर्खियां बटोरने में पूरी तरह से फेल रहा था, और लोकप्रियता के अभाव में बंद हो गया। इंडियन प्रीमियर लीग कैलेंडर में 2 2 महीने का वक्त लेता है। इसके अलावा बिग बैश लीग और न्यूजीलैंड, दक्षिण अफ्रीका के टी20 टूर्नामेंटों के लिए साल का आखिरी समय तय है। यही कारण रहा है कि लंकन प्रीमियर लीग और कैरेबियन प्रीमियर लीग का समय एक साथ होगा। सीपीएल 8 अगस्त से 16 सितम्बर के बीच खेला जाएगा। इसके अलावा इंग्लैंड के घरेलू क्रिकेट का समय भी इस समय के दौरान प्रस्तावित है, ऐसे में देखना यह भी रहेगा कि कितने नामी खिलाड़ी श्रीलंका में खेलने के लिए उपलब्ध रहेंगे। वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के खिलाड़ी व्यस्त रहेंगे, ऐसे में श्रीलंका बोर्ड के पास ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, न्यूजीलैंड आदि देशों के खिलाड़ियों को शामिल करने का विकल्प रहेगा। भारतीय खिलाड़ी पहले से आईपीएल के अलावा अन्य किसी देश के टी20 टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं लेते हैं। पाकिस्तान के खिलाड़ियों के पास भी श्रीलंका में खेलने का मौका रहेगा। श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने वित्तीय सुधारों के लिए इस टूर्नामेंट को शुरू करने का फैसला लिया है।