भारतीय टीम के दिग्गज तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने लसिथ मलिंगा को लेकर बड़ा बयान दिया है। बुमराह ने कहा है कि यॉर्कर गेंदबाजी करना उन्होंने मलिंगा से नहीं सीखा है। उन्होंने कहा कि बहुत से लोगों का मानना है कि मैंने यॉर्कर लसिथ मलिंगा से सीखी है लेकिन ये सच नहीं है।
हिंदुस्तान टाइम्स में छपी खबर के मुताबिक जसप्रीत बुमराह ने कहा कि मलिंगा ने मुझे मैदान पर कुछ भी नहीं सिखाया है। एक चीज जो मैंने उनसे सीखी है, वो ये है कि अलग-अलग परिस्थितियों में किस तरह दिमाग से गेंदबाजी की जाए। कैसे नाराज ना हुआ जाए और बल्लेबाज के लिए किस तरह रणनीति बनाई जाए।
बुमराह ने इससे पहले कहा कि यॉर्कर एक ऐसी गेंद है जो उन्हें बचपन की याद दिलाती है। क्योंकि बचपन में जब वो घर में क्रिकेट खेलते थे तो नॉर्मल गेंद के जमीन पर लगने के बाद ज्यादा आवाज आती थी। इसी वजह से उन्होंने यॉर्कर करनी शुरु की ताकि गेंद जमीन पर लगने के बाद ज्यादा आवाज ना करे और उनके घरवाले उन्हें खेलने से ना रोकें।
ये भी पढ़ें: रणजी ट्रॉफी मैच के दौरान पृथ्वी शॉ हुए चोटिल
बुमराह ने आगे कहा कि उन्होंने जो कुछ भी क्रिकेट सीखा वो टीवी में देख-देखकर सीखा। यहां तक कि अब भी मैं अपने वीडियो देखता हूं और उस पर फीडबैक लेता हूं। इसके बाद मैं अपनी तैयारी करता हूं। मैं खुद की एनालिसिस करता हूं। बुमराह ने कहा कि मैं ऐसा इसलिए करता हूं, क्योंकि मैदान पर मैं अकेला ही गेंदबाजी करुंगा, कोई दूसरा मेरी मदद के लिए नहीं आएगा। इसलिए मैं उसी हिसाब से अपनी तैयारी करता हूं।
आपको बता दें कि जसप्रीत बुमराह लंबे समय के बाद टीम में वापसी कर रहे हैं। वो रविवार को श्रीलंका के खिलाफ पहले टी20 मैच के दौरान मैदान पर दिखेंगे। इस सीरीज में श्रीलंका की कप्तानी लसिथ मलिंगा कर रहे हैं।