Ad
Ad
आईसीसी वर्ल्डकप में केन्या की टीम को इसका अंदाजा लग गया होगा कि मलिंगा को झेलना कितना कठिन काम है। केन्या का स्कोर 137/6 था। जिसके बाद मलिंगा ने ओंगोंडो, नोचे और ओटिनो का स्टंप उखाड़ दिया। मलिंगा को खेलना केन्याई टीम के निचले क्रम के खिलाड़ियों के लिए काफी कठिन रहा। केन्या की पूरी टीम 142 रन बनाकर ऑलआउट हो गयी थी। जिसे श्रीलंका ने 188 गेंद शेष रहते ही हासिल कर लिया। साल 2011 मलिंगा के लिए शानदार साल रहा था।
Edited by Staff Editor