लसिथ मलिंगा: हैट्रिक किंग

श्रीलंका बनाम दक्षिण अफ्रीका वनडे, गयाना 2007

विश्वकप 2007 का ये मुकाबला मलिंगा के लिए हमेशा यादगार रहेगा। उन्होंने अपनी गेंदबाज़ी से इतिहास रचा, वह ऐसे पहले गेंदबाज़ बने जिसने 4 गेंदों में 4 विकेट अपने नाम किये। मलिंगा ने ये साबित किया कि अच्छे गेंदबाज़ मैच को कैसे पलट सकते हैं। दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 206/5 था उसे जीत के लिए मात्र 5 रन चाहिए थे। जिसके बाद वह सुपर-8 में पहुँच जाते। लेकिन मलिंगा ने मैच का पासा ही पलट दिया, शान पोलक, एंड्रू हॉल 45वें ओवर की आखिरी 2 गेंदों में आउट हो गये। उसके बाद 47वें ओवर में कैलिस को आउट करके मलिंगा ने अपनी हैट्रिक पूरी की। उसके बाद अगली गेंद पर मखाया नतिनी को आउट करके स्कोर को मलिंगा 47वें ओवर में 207/9 रन हो गया। हालाँकि रोबिन पीटरसन और चार्ल्स लैंगवेल्ट ने अंतत: दक्षिण अफ्रीका को एक विकेट से जीत दिला दिया। लेकिन मलिंगा ने ये दिखा दिया कि वह मैच को आखिर पल में भी पलटने का माद्दा रखते हैं।