पाकिस्तान सुपर लीग में मंगलवार को पेशावर जाल्मी और क्वेटा ग्लैडिएटर्स के बीच पहला एलिमिनेटर मैच खेला गया। यह मैच आखिरी गेंद तक रोमांचक बना हुआ था। पहले बल्लेबाज़ी करते हुए पेशावर जाल्मी ने 157 बनाए। पेशावर जाल्मी के खिलाड़ी लियाम डासन ने मात्र 35 गेंदों पर 62 बनाकर पारी को संभाला था। इसके जवाब में क्वेटा ग्लैडिएटर्स की शुरूआत अच्छी नहीं रही। टीम के नियमित अंतराल पर विकेट गिरते रहे और आखिरी ओवर में जीत के लिए 25 रन चाहिए थे। पेशावर जालमी की तरफ से आखिरी ओवर करने के लिए लियाम डासन को बुलाया गया। डासन के उस ओवर मे क्वेटा के बल्लेबाज अनवर अली ने 5 गेंदों पर 22 रन बना दिए जिसमें तीन छक्के और एक चौका शामिल था। आखिरी गेंद पर क्वेटा ग्लैडिएटर्स को जीतने के लिए 3 रन की जरुरत थी। आखिरी गेंद पर अनवर अली ने लॉन्ग-ऑन की दिशा में गेंद को हवा में उछाल दिया और गेंद सीधा फील्डर के हाथ में गई लेकिन फील्डर ने कैच छोड़ दिया। हालांकि कैच छोड़ने के बाद फील्डर ने तुरंत गेंद को उठाकर थ्रो कर दिया और 3 रन लेने का प्रयास कर रहे बल्लेबाज रन आउट हो गए। जिसके कारण पेशावर जाल्मी मैच मात्र एक रन से जीत गयी।