श्रीलंका के पिछले दौरे ने हमारी मानसिकता बदल दी थी: विराट कोहली

भारतीय टीम तीन टेस्ट, पांच एकदिवसीय और 1 टी20 खेलने के लिए श्रीलंका के दौरे पर जा रही है। भारत ने पिछले श्रीलंका दौरे पर तीन टेस्ट मैचों की सीरीज खेली थी और पहला मैच हारने के बाद 2-1 से जीत हासिल की थी। विराट कोहली की कप्तानी में भारत की ये पहली सीरीज जीत थी और कम अनुभव के बावजूद भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन करके मेजबानों को हराया था। विराट कोहली ने पिछले श्रीलंका दौरे को एक ऐसा दौरा बताया, जिसने टीम की मानसिकता ही बदल दी। कोहली ने ये भी कहा कि पिछली बार दो साल पहले जो टीम श्रीलंका गई थी, उस टीम की तुलना में मौजूदा टीम ज्यादा अनुभवी है। गौरतलब है कि श्रीलंका के खिलाफ उस सीरीज जीत के बाद भारतीय टीम ने दक्षिण अफ्रीका, वेस्टइंडीज, न्यूज़ीलैंड, इंग्लैंड, बांग्लादेश और ऑस्ट्रेलिया को टेस्ट सीरीज में हराया और आईसीसी टेस्ट टीम रैंकिंग में पहले स्थान पर कब्ज़ा जमाए रखा है। कोहली ने कहा कि उस सीरीज जीत के बाद उन्हें ऐसा लगा था कि टीम अब घर से बाहर भी जीत हासिल कर सकती है। श्रीलंका दौरे से पहले भारत को ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका ने टेस्ट सीरीज में मात दी थी और उसी दौरान महेंद्र सिंह धोनी ने टेस्ट से संन्यास ले लिया था और टीम की कमान कोहली के हाथों में आ गई थी। हालांकि कप्तान के तौर पर कोहली को बांग्लादेश के खिलाफ एकमात्र टेस्ट में ड्रॉ से संतोष करना पड़ा था। श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट हारने के बाद भारतीय टीम ने जबरदस्त वापसी की थी और कोहली ने कहा कि उसके बाद ही हमें विश्वास हो पाया था कि हम किसी भी परिस्थिति से मैच जीत सकते हैं। भारतीय टीम के नए कोच रवि शास्त्री ने कहा कि मैंने जहाँ से टीम को छोड़ा था, वहीं से शुरुआत करूंगा। शास्त्री ने ये भी कहा कि टीम ने पिछले तीन सालों में बेहतरीन प्रदर्शन किया है और ऐसे काफी लोग हैं, जो तारीफ के हकदार हैं। उन्होंने कहा कि रवि शास्त्री और अनिल कुंबले आते जाते रहेंगे, लेकिन भारतीय क्रिकेट बरक़रार रहेगा।