दूसरे दिन आखिरी लम्हों में दो विकेट लेकर पाकिस्तान ने दूसरे टेस्ट पर कसा शिकंजा

पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के बीच अबू धाबी में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन पाकिस्तान ने मैच पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। पहली पारी में 452 रन बनाने के बाद पाकिस्तान ने दूसरे दिन के खेल के आखिरी लम्हों में दो जल्दी विकेट लेकर वेस्टइंडीज की पारी को मुश्किल में डाल दिया है। दूसरे दिन स्टंप्स के समय वेस्टइंडीज का स्कोर 106/4 था और अभी वो पहली पारी में 346 रनों से पीछे हैं। कल वेस्टइंडीज का लक्ष्य सबसे पहले फॉलोऑन बचाने का होगा। आज पाकिस्तान ने 304/4 के स्कोर से दिन की शुरुआत की लेकिन उनके कप्तान मिस्बाह-उल-हक़ अभाग्यशाली रहे कि अपना शतक नहीं पूरा कर सके। उन्हें शैनन गेब्रियल ने 96 रनों पर आउट कर दिया। थोड़ी देर बाद यासिर शाह भी जेसन होल्डर की गेंद पर आउट हो गए। सरफ़राज़ अहमद ने 56 रनों की पारी खेली लेकिन वेस्टइंडीज ने कल की खराब गेंदबाजी से उबरते हुए पाकिस्तान को 452 रनों पर ऑल आउट कर दिया। शैनन गेब्रियल ने 5 और कप्तान जेसन होल्डर ने 3 विकेट लिए। देवेन्द्र बिशू और क्रेग ब्रैथवेट ने 1-1 विकेट लिया। जवाब में वेस्टइंडीज की शुरुआत अच्छी नहीं रही और लियोन जॉनसन 12 रन बनाकर आउट हो गए। थोड़ी देर बाद पिछले मैच में शानदार बल्लेबाजी करने वाले डैरेन ब्रावो भी 43 रन बनाकर यासिर की गेंद पर आउट हो गये। इसके बाद मार्लन सैमुएल्स और क्रेग ब्रैथवेट ने तीसरे विकेट के लिए 41 रनों की साझेदारी की लेकिन स्टंप्स से पहले सैमुएल्स और ब्रैथवेट दोनों आउट हो गए। स्टंप्स के समय वेस्टइंडीज का स्कोर 106/4 था और उस समय नाईट वॉचमैन देवेन्द्र बिशू और जर्मेन ब्लैकवुड खाता खोले बिना आउट हो गए थे। राहत अली ने दो और यासिर शाह ने एक विकेट लिया। प्रमुख बल्लेबाजों के आउट होने के बाद अब कल वेस्टइंडीज के निचले क्रम के बल्लेबाजों के ऊपर ये जिम्मेदारी होगी कि सबसे पहले फॉलोऑन बचाएं और टीम को पाकिस्तान के स्कोर के नजदीक ले जाएँ। स्कोरकार्ड: पाकिस्तान: 452 (यूनिस खान 127, मिस्बाह 96, गेब्रियल 5/96) वेस्टइंडीज: 106/4 (ब्रावो 43, सैमुएल्स 30, राहत अली 2/31 )

Edited by Staff Editor