आईसीसी वनडे गेंदबाज़ी रैंकिंग में दक्षिण अफ़्रीका का दबदबा, भारत के हाथ लगी निराशा

आईसीसी की तरफ से वनडे रैंकिंग जारी की गई है जिसमें ट्राई सीरीज़ में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले ऑफ स्पिनर सुनील नारेन नंबर-1 पर काबिज़ हैं। तेज़ गेंदबाज़ों से भरी इस लिस्ट में न्यूजीलैंड के तेज़ गेंदबाज़ ट्रेंट बोल्ट को दूसरे स्थान पर पीछे छोड़ नारेन 28 पॉइंट्स आगे हैं। ऑस्ट्रेलियाई बायें हाथ के तेज़ गेंदबाज़ जोश हेज़लवुड ने बेहतरीन प्रदर्शन दिखाया है। जिससे उनकी रैंकिंग में काफी सुधार हुआ है और वह 20 पायदान की छलांग लगा कर वो अपने करियर बेस्ट आईसीसी रैंकिंग में 15वें स्थान पर काबिज हैं। वहीं दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलिया के ही तेज़ गेंदबाज़ मिचेल स्टार्क इस रैंकिंग में पांचवे स्थान पर हैं, जो कि नंबर वन टीम के एक मात्र गेंदबाज़ हैं, जो टॉप-10 में जगह बनाने में कामयाब हैं। एड़ी की चोट से उभर कर स्टार्क ने बेहतरीन वापसी की है और सबसे तेज़ 100 विकेट लेने वाले गेंदबाज़ की दौड़ में अब भी बने हुए हैं। 26 वर्षीय इस गेंदबाज़ को सक़लैन मुश्ताक़ की बराबरी करने के लिए मात्र दो विकेट की ज़रूरत है। कैरेबियन सीरीज़ में बेहतरीन गेंदबाज़ी कर 6 मैचों में 13 विकेट झटकने वाले दक्षिण अफ्रीकी लेग स्पिनर इमरान ताहिर एक पायदान नीचे खिसक कर चौथे स्थान पर पहुंच गए हैं। छह पॉइंट से उन्हें मात देकर शकिब-अल-हसन तीसरे स्थान पर पहुंच चुके हैं। टॉप-10 की इस लिस्ट में प्रोटियाज़ के चार गेंदबाज़ों ने जगह बनाने में सफलता हासिल की है, जिनमें कगीसो रबाडा, डेल स्टेन, मोर्ने मौर्कल और इमरान ताहिर शामिल हैं। भारत के लिए निराशाजनक ख़बर ये है कि इस लिस्ट में कोई भी भारतीय गेंदबाज़ जगह बनाने में कामयाब नहीं हो पाया है। रविचंद्रन अश्विन 11वें स्थान पर काबिज हैं। पाकिस्तान के मोहम्मद इरफ़ान 616 पॉइंट के साथ 10वें स्थान पर काबिज हैं। वनडे गेंदबाज़ रैंकिंग इस प्रकार है

स्थान खिलाड़ी देश रेटिंग
1 सुनील नारेन वेस्टइंडीज 759
2 ट्रेंट बोल्ट न्यूजीलैंड 731
3 शाकिब-अल-हसन बांग्लादेश 699
4 इमरान ताहिर दक्षिण अफ्रीका 693
5 मिचेल स्टार्क ऑस्ट्रेलिया 681
6 मैट हेनरी न्यूज़ीलैंड 675
7 कगीसो रबाडा दक्षिण अफ्रीका 645
8 डेल स्टेन दक्षिण अफ्रीका 645
9 मोर्ने मोर्कल दक्षिण अफ्रीका 628
10 मोहम्मद इरफ़ान पाकिस्तान 616