आईसीसी वन-डे टीम रैंकिंग : भारत को एक स्थान का मिला फायदा, डीविलियर्स की टीम को हुआ नुकसान

आईसीसी द्वारा जारी ताजा वन-डे रैंकिंग में भारतीय टीम एक स्थान के सुधार के साथ तीसरे स्थान पर पर पहुंच गई है। वहीं ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के साथ ट्राई सीरीज में खराब प्रदर्शन के कारण दक्षिण अफ्रीका को दो रेटिंगका नुकसान हुआ है। हालांकि भारत और दक्षिण अफ्रीका के 110-110 रेटिंग हैं, लेकिन दशमलव के मामले में मेन इन ब्लू ने बाजी मार ली है। जिम्बाब्वे का वन-डे सीरीज में 3-0 से सफाया करने के कारण एमएस धोनी की टीम को एक रेटिंग मिली। इस बीच कैरीबियाई जमीन पर ट्राई सीरीज जीतने वाली ऑस्ट्रेलिया शीर्ष पर बरकरार है। ऑस्ट्रेलिया को एक रेटिंग का नुकसान जरुर हुआ है, लेकिन उस पर इसका कोई असर नहीं पड़ा क्योंकि दूसरे स्थान पर काबिज न्यूजीलैंड से उसके 10 रेटिंग ज्यादा हैं। हालांकि वेस्टइंडीज को ट्राई सीरीज में ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका को हराकर फाइनल में जगह बनाने का फायदा मिला। वेस्टइंडीज के 9वें स्थान वाली पाकिस्तान से सात रेटिंग ज्यादा हो गई है। इंग्लैंड का भी 50 ओवरों के प्रारूप में प्रदर्शन सुधरा है और उसने श्रीलंका को पछाड़ कर पांचवा स्थान हासिल किया है। इंग्लैंड ने श्रीलंका के खिलाफ पांच मैचों की वन-डे सीरीज में 1-0 की बढ़त बना राखी है। अगर इंग्लैंड अगले दो मैच लगातार जीत जाता है तो उसे पांच रेटिंग्स का फायदा मिलेगा। 27 जून 2016 को जारी हुई वन-डे रैंकिंग में शीर्ष 10 टीमें इस प्रकार हैं :

स्थान टीम मैच अंक रेटिंग
1 ऑस्ट्रेलिया 40 4916 123
2 न्यूजीलैंड 41 4631 113
3 भारत 48 5278 110
4 दक्षिण अफ्रीका 46 5047 110
5 इंग्लैंड 43 4479 104
6 श्रीलंका 48 4980 104
7 बांग्लादेश 24 2347 98
8 वेस्टइंडीज 30 2808 94
9 पाकिस्तान 42 3644 87
10 अफगानिस्तान 19 961 51
11 जिम्बाब्वे 46 2112 46
12 आयरलैंड 13 531 41