फ्लोरिडा में भारत-पकिस्तान सीरीज़ होने की संभावनाएं हैं

मौजूदा समय क्रिकेट में बड़ी हलचल मची हुई है क्योंकि कई बड़ी टीमें एक दूसरे के साथ सीरीज खेलने में जुटी हुई है। जिसमें ऑस्ट्रेलिया श्रीलंका दौरे पर है तो न्यूजीलैंड अफ़्रीकी दौरे पर, वहीं एक तरफ पकिस्तान इंग्लैंड का दौरा कर रही है तो दूसरी तरफ भारत ने हाल में ही वेस्टइंडीज़ और फ्लोरिडा का दौरा किया। वेस्टइंडीज़ दौरे पर गई भारतीय टीम को 4 टेस्ट मैच की सीरीज खेलनी थी जिसके पहले तीन टेस्ट पूर्ण रूप से संपन्न हुए और भारत तीन टेस्ट मैचों में 2-0 से अजयी बढ़त बना चुका था। चौथा टेस्ट मैच बारिश की वजह से रद्द हो गया था। इस तरह से भारत ने 4 टेस्ट मैचो की सीरीज़ 2-0 से जीत हासिल कर ली। चौथा टेस्ट मैच ड्रॉ होने की वजह से भारत के हाथ से टेस्ट रैंकिंग में नंबर-1 की कुर्सी खिसक गई जिसकी वजह से टेस्ट की नंबर-1 टीम पाकिस्तान बन गई। टेस्ट सीरीज ख़त्म होने के बाद भारतीय टीम को वेस्टइंडीज़ के साथ फ्लोरिडा में दो टी20 मैचों की सीरीज़ खेलनी थी जो 27 और 28 अगस्त को खेली गई। दो मैचों की टी20 सीरीज के दोनों मुकाबले फ्लोरिडा में खेले गए जहां पहले मुकाबले में भारत को वेस्टइंडीज़ के हाथों एक रन की हार मिली और दूसरे मुकाबले में जीत की ओर बढ़ती भारतीय टीम को बारिश के कारण जीत नहीं मिल सकी और उन्हें सीरीज़ 1-0 से हारनी पड़ी। देखा जाये तो टी20 सीरीज़ समर्थकों के लिए बेहद रोमांचक रही है और देश भर के समर्थकों ने इस सीरीज़ का पूरा आनंद उठाया। दो टी20 मैचों की इस सीरीज़ में रनों की बारिश हुई जिसे देख समर्थक बेहद उत्साहित हुए। हालांकि दूसरा मैच बारिश की वजह से रद्द हो गया पर दर्शकों ने इस सीरीज़ के दौरान क्रिकेट का पूरा लुत्फ़ उठाया। लौदरहिल के महापौर रिचर्ड काल्पन का कहना है कि “इस सीरीज़ से हमें काफ़ी सकारात्मक प्रतिक्रियाएं मिली हैं और मैं चाहता हूँ कि यहां हर साल यहां 3 से 4 मैच खेले जायें जिनमें मेंरी ख़ास विनती ये है कि इस मैदान पर भारत और पकिस्तान का मैच कराया जाए”। “आईसीसी से गुज़ारिश है कि सही समय देखकर यहां भारत और पकिस्तान के बीच सीरीज़ कराई जाये। मुझे पूरी उम्मीद है कि इससे पूरा स्टेडियम भर जायेगा और इसमें रोमांच की कोई कमी नहीं होगी, बस आईसीसी द्वारा इस पर मंज़ूरी मिल जाये”: रिचर्ड काल्पन अब देखने वाली बात ये है कि क्या आईसीसी इस महापौर के इस निवेदन को हरी झंडी देते हैं या नहीं।

Edited by Staff Editor