आयरलैंड महिला क्रिकेट टीम (Ireland Women Cricket team) के महिला टी20 वर्ल्ड कप 2023 (Women's T20 World Cup 2023) में अभियान का अंत निराशाजनक रहा। आयरलैंड को सोमवार को भारत (India Women Cricket team) के हाथों डकवर्थ लुईस नियम के आधार पर 5 रन की शिकस्त सहनी पड़ी।
केबरहा में खेले गए मुकाबले में भारत ने पहले बल्लेबाजी करके निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 155 रन बनाए। जवाब में आयरलैंड ने 8.2 ओवर में दो विकेट खोकर 54 रन बना लिए थे। तभी बारिश आ गई और मैच को रद्द करना पड़ गया। आयरलैंड की मौजूदा टी20 वर्ल्ड कप में यह लगातार चौथी शिकस्त थी।
आयरलैंड की कप्तान लॉरा डेलानी भी बारिश से परेशान हुईं। उन्होंने बताया कि उनकी टीम ने माना था कि तेज हवा चल रही है, लेकिन बारिश के बारे में किसी ने सोचा नहीं था। भारत के खिलाफ मैच के बाद डेलानी ने कहा, 'बारिश कहां से आ गईं, नहीं पता। हम तेज हवा को लेकर तैयार थे और इसलिए साझेदारी बनाई, लेकिन बारिश ने हमारे लिए चीजें बिगाड़ दी।'
डेलानी ने बताया कि आयरलैंड की टीम को किस क्षेत्र में सुधार की जरुरत है और साथ ही उन्होंने अपने सकारात्मक अनुभव का जिक्र भी किया। आयरलैंड की कप्तान ने कहा, 'क्रिकेट आयरलैंड ने 2018 के बाद अनुबंध में काफी निवेश किया है। हम अपनी फील्डिंग को सुधारना चाहेंगे। वैसे, हमारे लिए टूर्नामेंट में काफी सकारात्मक अनुभव रहा। ओर्ला प्रेंडरगास्ट मजबूती से आगे बढ़ीं और हमारे लिए बेहतर होगा कि हम उनके जैसा प्रदर्शन कर सकें।'
वहीं प्लेयर ऑफ द मैच रहीं स्मृति मंधाना ने मैच के बाद कहा, 'उंगली ठीक है। अपनी सबसे मुश्किल पारियों में से एक आज खेली। पिच खराब नहीं थी, लेकिन हवा के साथ जिस गति ने आयरिश गेंदबाजों ने गेंदबाजी की, वो बेहतर थी। शैफाली और मैं यही बात कर रहे थे कि अपनी लय में लौटने की कोशिश करते हैं। मैं खराब बल्लेबाजी कर रही थी और वो भी अच्छी टाइमिंग नहीं कर रही थी। मगर हमारी कोशिश रन बनाने की थी। सेमीफाइनल से पहले रन बनाकर अच्छा महसूस हुआ।'