एम एस धोनी सिर्फ एक टांग पर खेल रहे थे...CSK के कप्तान की इंजरी को लेकर पूर्व दिग्गज ने कही बड़ी बात

एम एस धोनी के घुटने का ऑपरेशन हुआ है (Photo - IPL)
एम एस धोनी के घुटने का ऑपरेशन हुआ है (Photo - IPL)

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के कप्तान एम एस धोनी (MS Dhoni) के घुटने की सर्जरी के बाद टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर एल शिवरामाकृष्णन ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि आईपीएल 2023 के दौरान एम एस धोनी का एक घुटना सही नहीं था और वो सिर्फ एक टांग के भरोसे खेल रहे थे। उन्हें काफी ज्यादा दर्द था लेकिन इसके बावजूद उन्होंने टीम की कप्तानी की और चैंपियन बनाया। वो सही मायनों में एक सच्चे योद्धा हैं।

धोनी पूरे आईपीएल सीजन के दौरान अपने घुटने की चोट से परेशान थे और इसी वजह से आईपीएल का सीजन खत्म होने के तुरंत बाद उन्हें सर्जरी करानी पड़ी और उनका ये ऑपरेशन सफल रहा है। मुंबई स्थित कोकिलाबेन धीरुभाई अम्बानी हॉस्पिटल एंड मेडिकल रिसर्च इंस्टीट्यूट के डायरेक्टर ऑफ़ स्पोर्ट्स व स्पोर्ट्स ओर्थोपेडिक्स के जाने माने डॉक्टर दिनशॉ पारदीवाला के देख-रेख में एमएस धोनी का ऑपरेशन हुआ।

एम एस धोनी की मानसिकता एक योद्धा वाली है - एल शिवरामाकृष्णन

एल शिवरामाकृष्णन ने इसको लेकर ट्वीट किया कि किस तरह दर्द में होने के बावजूद एम एस धोनी ने आईपीएल में खेला। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा,

एम एस धोनी के घुटने की सर्जरी हुई जो सफल रही। वो एक सच्चे लीडर हैं जो एक टांग के साथ खेल रहे थे। दर्द के बिना कुछ नहीं मिलता है। इतना दर्द होने के बावजूद उनके सोचने की क्षमता पर कोई असर नहीं पड़ा। ये देखकर हैरानी हो रही है कि इतने दर्द के बावजूद कैसे उन्होंने टीम की कप्तानी की। उनकी मानसिकता एक योद्धा वाली है।

आपको बता दें कि एम एस धोनी की अगुवाई में चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल का टाइटल पांचवीं बार अपने नाम किया। अहमदाबाद में खेले गए आईपीएल 2023 के फाइनल मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने गुजरात टाइटंस को हराकर ट्रॉफी अपने नाम की। यह आईपीएल सीजन एमएस धोनी के लिए बेहद खास रहा, उन्हें हर एक मैदान पर भरपूर समर्थन मिला।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता