बीसीसीआई ने अब से कुछ दिनों पहले भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम के नए मुख्य कोच पद के लिए आवेदन की प्रक्रिया प्रारंभ की थी। जिसके आवेदन की अंतिम तारीख 31 मई थी, इस बात की घोषणा बीसीसीआई के कार्यवाहक सचीव अमिताभ चौधरी ने की थी, जिसके लिए ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर टॉम मूडी सहित 6 पुरुषों द्वारा आवेदन किया गया था। इसके लिए बीसीसीआई द्वारा तीन सदस्यीय क्रिकेट सलाहकार समिति का गठन किया गया था। बता दें कि बीसीसीआई द्वारा गठित तीन सदस्यीय क्रिकेट सलाहकार समिति में टीम इंडिया के पूर्व महान बल्लेबाज़ सचिन तेंदुलकर, पूर्व कप्तान सौरव गांगुली और दिग्गज बल्लेबाज़ वीवीएस लक्ष्मण शामिल हैं। जिसको लेकर अब खबर है कि टॉम मूडी के टीम इंडिया के मुख्य कोच पद के इन्टरव्यू के दौरान, वीवीएस लक्ष्मण अपने आप को दूर रखेंगे। इस बात की पुष्टि Indian Express द्वारा की गई है। रिपोर्ट्स के अनुसार, "प्रशासकों की समिति (COA) के अध्यक्ष विनोद राय ने बताया कि यह बात साफ़ हो चुकी है, जब टॉम मूडी इन्टरव्यू के लिए कक्ष में दाखिल होंगे, तब वीवीएस लक्ष्मण वहां अनुपस्थित रहेंगे। क्योंकि वो दोनों एक दूसरे के बहुत अच्छे दोस्त हैं और एक एक दूसरे को भली भाँती जानते हैं। लक्ष्मण और मूडी साथ में आईपीएल की टीम सनराइजर्स हैदराबाद के मेंटर और कोच रह चुके हैं।" इस समय टीम इंडिया के मुख्य कोच अनिल कुंबले हैं, जिनका करार इंग्लैंड में आयोजित चैम्पियंस ट्रॉफी के बाद समाप्त हो जाएगा। इसके तहत नए कोच की नियुक्ति के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू की गई थी। गौरतलब है कि वर्तमान कोच अनिल कुंबले के कार्यकाल में भारतीय टीम का प्रदर्शन क़ाबिल-ए-तारीफ रहा है, जहां टीम इंडिया ने लगभग हर टीम को बुरी तरह पराजित किया है। आपको बता दें कि अनिल कुंबले टीम इंडिया के नए मुख्य कोच पद के लिए फिर से आवेदन कर चुके हैं। उनके अलावा भारतीय टीम के पूर्व विस्फोटक सलामी बल्लेबाज़ वीरेंदर सहवाग भी इस कतार में शामिल हैं। भारत चैंपियंस ट्रॉफी 2017 के 'बी' ग्रुप में शामिल है, जिसमें दक्षिण अफ्रीका, पाकिस्तान और श्रीलंका जैसी मजबूत टीमें भी मौजूद हैं। चैंपियंस ट्रॉफी 2013 के खिताब को भारत ने अपने कब्ज़े में लिया था, जहां इस बार भी टीम इंडिया की कोशिश इसी कारनामे को दोहराने की होगी।