टेस्ट मैचों में शुरू हो सकता है लीग सिस्टम

ICC के चीफ एग्जीक्यूटिव डेव रिचर्डसन ने कल चैंपियंस ट्रॉफी के आधिकारिक लॉन्च के दौरान कहा कि 2019 के अंत तक टेस्ट मैचों में लीग सिस्टम की शुरुआत हो सकती है। उन्होंने बताया कि इस साल के अंत तक हम इसके संरचना पर काम करना करना शुरू कर देंगे। फ़िलहाल टेस्ट क्रिकेट में रैंकिंग सिस्टम लागू है और हर टीम को एक सीरीज के परिणाम पर फायदा या नुकसान होता है। रैंकिंग में एक नुकसान ये भी है कि ये हर सीरीज पर निर्भर रहता है और बाद में सीरीज का परिणाम किसी काम का नही रहता। रिचर्डसन ने बीबीसी स्पोर्ट से कहा," अगर आपको सही मायने में टेस्ट का एक चैंपियन चुनना है तो हर टीम को बराबर का मौका मिलना चाहिए। हर टीम अपने घर में और बाहर बराबर संख्या में टेस्ट खेलेगी और उस आधार पर लीग के अंत में एक चैंपियन चुना जाएगा। इस लीग को दो साल के लिए खेला जाएगा और हर टीम एक-दूसरे के खिलाफ खेलेगी। " उन्होंने ये भी बताया कि हो सकता है कि हर टीम टेस्ट क्रिकेट खेलना चाहती है और इस कारण से लीग को दो ग्रुप या दो डिवीज़न में बांटा जा सकता है। इसके अलावा ये भी बताया गया कि 2018 में वर्ल्ड टी20 का आयोजन भी करवाने का विचार किया जा रहा है। कल जून 2017 में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी का कार्यक्रम जारी किया गया। 1-18 जून तक चलने वाले इस टूर्नामेंट में कुल 8 टीमें हिस्सा ले रही हैं और उन्हें दो ग्रुप में बांटा गया है। तीन स्टेडियम में 15 मैच खेले जाएंगे।