एशियन गेम्स (Asian Games 2023) में भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) का सफर 3 अक्टूबर से शुरू होने वाला है। चीन के हांगझाओ में खेले जा रहे इवेंट के क्रिकेट टूर्नामेंट में भारत की टीम भी गई है और इसका नेतृत्व युवा बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) कर रहे हैं। आईपीएल में यह खिलाड़ी भारत के सबसे सफलतम कप्तानों में से एक एमएस धोनी (MS Dhoni) की नेतृत्व वाली चेन्नई सुपर किंग्स से खेलता है और काफी करीब से माही को कप्तानी करते देखा है।
हालाँकि, एशियन गेम्स में भारत के पहले मुकाबले से पूर्व ऋतुराज गायकवाड़ ने कहा कि उन्होंने धोनी से नेतृत्व करने के काफी गुण सीखे हैं लेकिन वह अपने अंदाज में ही कप्तानी करेंगे।
पुरुष क्रिकेट टूर्नामेंट में भारत गोल्ड मेडल जीतने का प्रबल दावेदार है। 27 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक, ग्रुप मुकाबले हुए और अब कल यानी 3 अक्टूबर से क्वार्टर फाइनल मुकाबले खेले जाएंगे। पहले क्वार्टर फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम के सामने नेपाल की चुनौती होगी, जिसने मंगोलिया के खिलाफ एक साथ कई वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाकर खूब चर्चा बटोरी थी।
मैं अपने अंदाज में नेतृत्व करना चाहता हूँ - ऋतुराज गायकवाड़
भारतीय टीम के मुकाबले से पहले मीडिया से बात करते हुए, ऋतुराज गायकवाड़ ने कहा कि हर व्यक्ति का अलग अंदाज होता है और मेरा अंदाज भी अलग है। उन्होंने कहा,
मुझे उनसे (धोनी) काफी चीजें सीखने को मिलीं लेकिन हर व्यक्ति का अपना अलग अंदाज होता है। उनका अंदाज अलग है, उनकी पर्सनैलिटी अलग है और मेरी पर्सनैलिटी भी थोड़ी अलग है। मैं खुद के अंदाज में कप्तानी करूंगा और इस पर नहीं ध्यान दूंगा कि वह क्या करते।
हालाँकि, उनकी कुछ चीजों को मैं चुनूंगा जैसे कि वह किस तरह से परिस्थितियों से निपटते हैं और मैच के दौरान खास खिलाड़ियों को कैसे संभालते हैं। जाहिर है, ये कुछ चीजें हैं जो मैंने वास्तव में उनसे ली हैं, लेकिन मैं उस तरह से नेतृत्व करना चाहता हूं जैसा मैं हूं। मैं चाहता हूं कि खिलाड़ी खुद को एक्सप्रेस करें और मैं उनको ज्यादा से ज्यादा आजादी दे सकूं।