लीजेंड्स क्रिकेट लीग का पूरा कार्यक्रम, वीरेंदर सहवाग होंगे भारत के कप्तान

वीरेंदर सहवाग भारत की टीम के कप्तान होंगे
वीरेंदर सहवाग भारत की टीम के कप्तान होंगे

रिटायर्ड खिलाड़ियों के साथ होने वाला टूर्नामेंट लीजेंड्स क्रिकेट लीग (Legends Cricket League) का आगाज 20 जनवरी से ओमान में होना है। इसमें भारतीय टीम का नाम इंडिया महाराजास रखा गया है और वीरेंदर सहवाग कप्तानी करेंगे। भारत के अलावा एशिया लायंस और रेस्ट ऑफ़ द वर्ल्ड की टीमें भी इसमें भाग लेंगी। कई पूर्व दिग्गज एक बार फिर से खेलते हुए नज़र आएँगे।

ओमान में होने वाले इस टूर्नामेंट के मुकाबले रात में खेले जाएंगे। भारतीय समय के अनुसार रात 8 बजे मैच शुरू होंगे। टूर्नामेंट का पहला ही मैच इंडिया महाराजास और एशिया लायंस के बीच खेला जाएगा। सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क के चैनलों पर मैचों का सीधा प्रसारण किया जाएगा।

लीजेंड्स क्रिकेट लीग 2022 का कार्यक्रम

20 जनवरी, इंडिया महाराजास vs एशिया लायंस

21 जनवरी, वर्ल्ड जायंट्स vs एशिया लायंस

22 जनवरी, वर्ल्ड जायंट्स vs इंडिया महाराजास

24 जनवरी, एशिया लायंस vs इंडिया महाराजास

26 जनवरी, इंडिया महाराजास vs वर्ल्ड जायंट्स

27 जनवरी, एशिया लायंस vs वर्ल्ड जायंट्स

29 जनवरी, फाइनल

टीमें

इंडिया महाराजास

वीरेंदर सहवाग, हरभजन सिंह, युवराज सिंह, इरफ़ान पठान, युसूफ पठान, एस बद्रीनाथ, आरपी सिंह, प्रज्ञान ओझा, नमन ओझा, मनप्रीत गोनी, हेमंग बदानी, वेणुगोपाल राव, मुनाफ पटेल, संजय बांगड़, नयन मोंगिया, अमित भंडारी।

एशिया लायंस

शोएब अख्तर, शाहिद अफरीदी, सनथ जयसूर्या, मुथैया मुरलीधरन, चमिंडा वास, मिस्बाह-उल-हक, मोहम्मद हफीज, तिलकरत्ने दिलशान, उमर गुल, असगर अफगान, उपुल थरंगा, कामरान अकमल, मोहम्मद यूसुफ, नुवान कुलशेखरा, रोमेश कालुविथाराना, अजहर महमूद।

वर्ल्ड जायंट्स

डैरेन सैमी, डेनियल विटोरी, ब्रेट ली, जोंटी रोड्स, केविन पीटरसन, इमरान ताहिर, ओवेश शाह, हर्शल गिब्स, एल्बी मोर्कल, मोर्ने मोर्कल, कोरे एंडरसन, मोंटी पनेसर, ब्रैड हैडिन, केविन ओब्रायन और ब्रेंडन टेलर।

लीजेंड्स क्रिकेट लीग में खेलने वाले दिग्गज नामों को देखते फैन्स खासे उत्साहित होंगे। कई पूर्व दिग्गजों को एक बार फिर से एक मंच पर देखते हुए फैन्स को पुरानी यादें ताजा करने का मौका भी मिल जाएगा।

Edited by Naveen Sharma
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications