लेजेंड्स क्रिकेट ट्रॉफी (LCT) 2024 के पांचवें मैच में दुबई जायंट्स ने कोलंबो लायंस को 7 विकेट से हराया। कोलंबो लायंस ने पहले खेलते हुए 15 ओवर में 143/6 का स्कोर बनाया, जवाब में दुबई जायंट्स ने 13 ओवर में 147/3 का स्कोर बनाया। दुबई जायंट्स की टीम की यह तीन मैचों में दूसरी जीत रही, जबकि कोलंबो लायंस के अभियान की शुरुआत हार के साथ हुई।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए कोलंबो लायंस को अदनान अकमल और बेन डंक की ओपनिंग जोड़ी ने 40 रनों की शुरुआत दिलाई। अकमल ने 10 गेंदों में 17 रन बनाये और चौथे ओवर में आउट हुए। डंक ने तेजतर्रार पारी खेली और 21 गेंदों में 45 रन बनाकर 74 के स्कोर पर पवेलियन लौटे। रॉस टेलर फ्लॉप रहे और सिर्फ 6 रन बना पाए। सिरिवर्धना भी 3 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। असगर अफगान ने 24 गेंदों में 28 रनों की पारी खेली और 124 के स्कोर पर पांचवें विकेट के रूप में आउट हुए। नौरोज़ मंगल ने 16 गेंदों में नाबाद 27 रनों की पारी खेलकर अपनी टीम के स्कोर को 140 के पार पहुँचाया। वहीं, रोब्बी फ्राइलिंक 7 रन बनाकर पवेलियन लौटे। दुबई जायंट्स की तरफ से गुरकीरत सिंह मान ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए।
लक्ष्य का पीछा करते हुए दुबई जायंट्स को रिचर्ड लेवी ने तेज शुरुआत दिलाने का प्रयास किया और 12 गेंदों में 23 रन बनाकर तीसरे ओवर में 27 के स्कोर पर आउट हुए। शॉन मार्श ने 8 रन बनाये और 50 के स्कोर पर पवेलियन लौटे। यहाँ से सौरभ तिवारी और गुरकीरत सिंह मान ने स्कोर को 100 के पार पहुँचाया। सौरभ ने 28 गेंदों में 52 रनों की पारी खेली और 125 के स्कोर पर पवेलियन लौटे। गुरकीरत ने 24 गेंदों में तीन चौके और तीन छक्के की मदद से नाबाद 42 रन बनाये एवं थिसारा परेरा (15*) के साथ मिलकर अपनी टीम को दो ओवर शेष रहते जीत दिला दी। कोलंबो लायंस के लिए मोहम्मद इरफ़ान ने दो विकेट लिए।