लेजेंड्स क्रिकेट ट्रॉफी (LCT) 2024 के दसवें मैच में पंजाब रॉयल्स ने दिल्ली डेविल्स को 6 विकेट से हरा दिया और अपनी दूसरी जीत दर्ज की। पहले खेलते हुए दिल्ली डेविल्स ने 15 ओवर में 133/6 का स्कोर बनाया, जवाब में पंजाब रॉयल्स ने 14.4 ओवर में 136/4 का स्कोर बनाया। पंजाब रॉयल्स के कप्तान तिलकरत्ने दिलशान को शानदार अर्धशतकीय पारी की वजह से प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
दिल्ली डेविल्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया लेकिन दूसरे ही ओवर में ओपनिंग करने आये मोर्ने वान विक का विकेट गंवा दिया, जो 7 गेंदों में 12 रन बनाकर 19 के स्कोर पर चलते बने। कैलम फर्ग्यूसन भी ज्यादा देर नहीं टिके और उनके बल्ले से 7 रन आये। अम्बाती रायडू और कप्तान सुरेश रैना की जोड़ी ने स्कोर को 70 के पार पहुँचाया। रायडू ने 20 गेंदों में 29 रन बनाये और आठवें ओवर में 73 के स्कोर पर आउट हुए। वहीं, रैना ने 27 गेंदों में 34 रनों की पारी खेली। 13वें ओवर में 99 के स्कोर पर पांचवां विकेट गिरा और प्रियंजन 2 रन बनाकर चलते बने। ब्रेंडन टेलर ने 16 गेंदों में 25 रनों का योगदान दिया और 117 के स्कोर पर आउट हुए। प्रदीप सांगवान 14 और ईशान मल्होत्रा 2 रन बनाकर नाबाद रहे। पंजाब रॉयल्स की तरफ से राहत अली और मोंटी पनेसर ने दो-दो विकेट लिए।
लक्ष्य का पीछा करते हुए पंजाब रॉयल्स को पहला झटका तीसरे ओवर में नमन ओझा के रूप में लगा। ओझा ने 9 गेंदों में 15 रन बनाये और 20 के स्कोर पर आउट हो गए। ड्वेन स्मिथ (3) और कैमरन वाइट (10) भी कुछ कमाल नहीं दिखा पाए। हालाँकि, तिलकरत्ने दिलशान ने एक छोर से गेंदबाजों को आड़े हाथों लिया और बेहतरीन अर्धशतक जड़ते हुए 36 गेंदों में 11 चौके लगाते हुए 59 रन बनाये। एंटोन डेवसिच ने 17 गेंदों में नाबाद 33 और नील ब्रूम ने 8 गेंदों में नाबाद 14 रन बनाकर अपनी टीम को अंतिम ओवर में जीत दिला दी। दिल्ली डेविल्स की तरफ से अनुरीत सिंह ने दो विकेट लिए।