सुरेश रैना की धुआंधार अर्धशतकीय पारी गई बेकार, श्रीलंकाई बल्लेबाज के जबरदस्त शतक से जीती रॉबिन उथप्पा की टीम

सुरेश रैना ने जबरदस्त पारी खेली
सुरेश रैना ने जबरदस्त पारी खेली

लेजेंड्स क्रिकेट ट्रॉफी (LCT) 2024 के 13वें मैच में राजस्थान किंग्स ने दिल्ली डेविल्स को 7 विकेट से हराया। मुकाबले में पहले खेलते हुए दिल्ली डेविल्स की टीम ने 15 ओवर में 164/6 का स्कोर खड़ा किया, जिसे राजस्थान किंग्स ने 13.4 ओवर में 166/3 का स्कोर बनाकर आसानी के साथ हासिल कर लिया। राजस्थान किंग्स के एंजेलो परेरा को नाबाद शतक के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। राजस्थान किंग्स की यह चार मैचों में तीसरी जीत रही और अंक तालिका में टॉप पर है, जबकि दिल्ली डेविल्स को लगातार चौथी हार मिली।

दिल्ली डेविल्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया लेकिन उसकी शुरुआत खराब रही और टीम ने 16 के स्कोर तक अपने दो विकेट गंवा दिए। यहाँ से कप्तान सुरेश रैना और लोकी फर्ग्यूसन ने पारी को संभालने का काम किया एवं तीसरे विकेट के लिए 98 रन जोड़े। फर्ग्यूसन ने 22 गेंदों में 29 रन बनाये और 114 के स्कोर पर आउट हुए। वहीं, रैना ने शानदार अर्धशतक लगाया और 39 गेंदों में 79 रनों की धमाकेदार पारी खेलकर आउट हुए, जिसमें आठ चौके और पांच छक्के शामिल रहे। हालाँकि, अंतिम ओवरों का मध्यक्रम के बल्लेबाज फायदा नहीं उठा पाए और इसी वजह से टीम उम्मीद के मुताबिक स्कोर से थोड़ा पीछे रह गई। राजस्थान किंग्स की तरफ से मनप्रीत गोनी ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए।

लक्ष्य का पीछा करते हुए राजस्थान किंग्स को पहले ही ओवर में बड़ा झटका लगा और शानदार फॉर्म में चल रहे कप्तान रॉबिन उथप्पा 12 रन बनाकर चलते बने। दूसरे ओपनर जतिन सक्सेना अपना खाता भी नहीं खोल पाए। वहीं, हैमिल्टन मसाकद्ज़ा भी 8 रन बनाकर पवेलियन लौट गए, जिससे स्कोर 23/3 हो गया। यहाँ से एंजेलो परेरा और पीटर ट्रेगो ने अविजित शतकीय साझेदारी करते हुए अपनी टीम को एक जबरदस्त जीत दिला दी। परेरा ने 43 गेंदों में नाबाद 100 रन बनाये। वहीं, ट्रेगो ने भी 27 गेंदों में 42 रनों की नाबाद पारी खेली। दिल्ली डेविल्स की तरफ से इक़बाल अब्दुल्ला ने दो विकेट लिए।

Quick Links