शॉन मार्श ने भारतीय खिलाड़ी के साथ मिलकर दिलाई अपनी टीम को जीत, अम्बाती रायडू की पारी गई बेकार

(Photo Courtesy: X/@lct90balls)
(Photo Courtesy: X/@lct90balls)

लेजेंड्स क्रिकेट ट्रॉफी (LCT 2024) के तीसरे मैच में दुबई जायंट्स ने दिल्ली डेविल्स को 4 विकेट से हराया। पहले खेलते हुए दिल्ली डेविल्स की टीम ने 15 ओवर में 147/5 का स्कोर बनाया, जवाब में दुबई जायंट्स की टीम ने 14.5 ओवर में 148/6 का स्कोर बनाकर मुकाबला अपने नाम किया। दुबई जायंट्स के गुरकीरत सिंह मान (24 गेंद 45) को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

दिल्ली डेविल्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और कप्तान अम्बाती रायडू तेज खेलने के प्रयास में 9 गेंदों में 18 रन बनाकर तीसरे ओवर में 26 के स्कोर पर आउट हो गए। मोर्ने वान विक ने 14 गेंदों में तीन चौके और एक छक्के की मदद से 25 रनों की पारी खेली। हालाँकि, ब्रेंडन टेलर 10, प्रियंजन 14 और प्रवीण गुप्ता 2 रन बनाकर सस्ते में निपट गए लेकिन कैलम फर्ग्यूसन ने एक छोर से मोर्चा संभाला हुआ था और उन्होंने इक़बाल अब्दुल्ला के साथ मिलकर 47 रन जोड़ते हुए टीम को अच्छे स्कोर तक पहुंचा दिया। फर्ग्यूसन ने 36 गेंदों में 57 रनों की पारी खेली। वहीं, अब्दुल्ला 12 रन बनाकर नाबाद रहे। दुबई जायंट्स की तरफ से सुरंगा लकमल ने दो विकेट लिए।

दुबई जायंट्स के बल्लेबाजों ने दिखाया दमदार खेल

लक्ष्य का पीछा करते हुए दुबई जायंट्स को पारी की पहली ही गेंद पर झटका लगा और ओपनर सोलोमन मीर बिना कोई रन बनाये आउट हो गए। शॉन मार्श के साथ मिलकर गुरकीरत सिंह मान ने स्कोर को 50 के पार पहुँचाया और 24 गेंदों में 45 रन बनाकर 57 के स्कोर पर पवेलियन लौटे। मार्श ने भी अच्छी बल्लेबाजी की और 30 गेंदों में 44 रनों का योगदान दिया। सौरभ तिवारी ने 22 और थिसारा परेरा ने 25 रनों का योगदान दिया। दिनेश रामदीन ने नाबाद 7 और सीकुगे प्रसन्ना ने नाबाद 1 रन बनाकर एक गेंद शेष रहते अपनी टीम को जीत दिला दी। दिल्ली डेविल्स की तरफ से अनुरीत सिंह ने दो विकेट लिए।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now