लेजेंड्स क्रिकेट ट्रॉफी (Legends Cricket Trophy) 2024 के 19वें मैच में राजस्थान किंग्स ने दुबई जायंट्स को 14 रनों से हराकर अपनी चौथी जीत दर्ज की। पहले खेलते हुए राजस्थान किंग्स की टीम ने 15 ओवर में 208/3 का स्कोर बनाया, जो सीजन का सबसे बड़ा टोटल भी है। 209 के लक्ष्य का पीछा करते हुए दुबई जायंट्स की टीम 13.5 ओवर में 194 रन बनाकर सिमट गई। राजस्थान किंग्स के चतुरंगा डी सिल्वा को ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान किंग्स को कप्तान रॉबिन उथप्पा और हैमिल्टन मसाकादज़ा ने 83 रनों की जबरदस्त शुरुआत दिलाई। मसाकादज़ा ने 19 गेंदों में छह चौके और दो छक्के की मदद से 42 रनों की पारी खेली। उथप्पा ने आक्रामक अंदाज दिखाया और पांच चौके व आठ छक्के लगाते हुए 34 गेंदों में 76 रन बनाये। चतुरंगा डी सिल्वा ने 19 गेंदों में 37 रनों की तेजतर्रार पारी खेली और 15वें ओवर में 195 के स्कोर पर आउट हुए। एंजेलो परेरा ने 16 गेंदों में नाबाद 43 रन बनाये। वहीं, पीटर ट्रेगो भी 5 रन बनाकर नाबाद रहे। दुबई जायंट्स की तरफ से सुयाल, प्रसन्ना और पथिराना को एक-एक विकेट मिला।
लक्ष्य का पीछा करते हुए दुबई जायंट्स को पहला झटका चौथे ओवर में लगा और शॉन मार्श 9 गेंदों में 23 रन बनाकर 39 के स्कोर पर आउट हुए। वहीं, दूसरे ओपनर अमित वर्मा ने 20 गेंदों में 34 रन बनाये। सौरभ तिवारी 1 और कप्तान थिसारा परेरा 17 रन बनाकर आउट हुए। इन सबके बीच गुरकीरत सिंह ने जबरदस्त पारी खेली और 21 गेंदों में 66 रन बनाकर अपनी टीम को मैच में बनाये रखा। दिनेश रामदीन ने 11 गेंदों में 30 रन बनाये। हालाँकि लगातार विकेट गिरते रहे और इसी वजह से पारी में गेंदें शेष रह गईं और टीम ऑलआउट हो गई। राजस्थान किंग्स की तरफ चतुरंगा डी सिल्वा ने पांच और बिपुल शर्मा ने तीन विकेट लिए।