लेजेंड्स क्रिकेट ट्रॉफी 2024 के 20वें मैच में दिल्ली डेविल्स ने कैंडी सैम्प आर्मी को 6 विकेट से हराया। पहले खेलते हुए कैंडी सैम्प आर्मी की टीम ने 15 ओवर में 111/8 का स्कोर बनाया, जवाब में दिल्ली डेविल्स ने 12.2 ओवर में 112/4 का स्कोर बनाया। दिल्ली डेविल्स के इक़बाल अब्दुल्ला को शानदार गेंदबाजी प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। इन दोनों ही टीमों का सफर टूर्नामेंट में समाप्त हो गया और फाइनल में जगह बनाने से चूक गईं।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए कैंडी सैम्प आर्मी की शुरुआत खास नहीं रही और कप्तान आरोन फिंच 7 गेंदों में 8 रन बनाकर तीसरे ही ओवर में 11 के स्कोर पर आउट हो गए। केविन ओ'ब्रायन का बल्ला भी ज्यादा नहीं चला और वह 15 गेंदों में 20 रन बनाकर पवेलियन लौटे। ट्रेवॉन ग्रिफ्फिथ 5 और नवीन स्टीवर्ट 18 रन बनाकर आउट हुए। राहुल यादव ने 18 रनों की पारी खेली और वह 12वें ओवर में 82 के स्कोर पर पांचवें विकेट के रूप में चलते बने। कुछ विकेट और गिरे, जिससे टीम ज्यादा बड़ा स्कोर नहीं बना पाई। जेसल करिया ने 21 गेंदों में 23 रनों की नाबाद पारी खेली। दिल्ली डेविल्स की तरफ से इक़बाल अब्दुल्ला ने चार ओवर में 19 रन देकर तीन अहम सफलताएं हासिल की।
लक्ष्य का पीछा करते हुए दिल्ली डेविल्स को दूसरे ही ओवर में पहला झटका लगा और ईशान मल्होत्रा 2 रन बनाकर आउट हो गए। दूसरे ओपनर अशन प्रियंजन भी 4 रन बनाकर चलते बने। कप्तान कैलम फर्ग्यूसन और ब्रेंडन टेलर की जोड़ी ने स्कोर को 50 तक पहुँचाया। फर्ग्यूसन ने 15 गेंदों में 14 रन बनाये। वहीं, टेलर ने 19 गेंदों में 36 रनों की पारी खेली। अमितोज सिंह ने 19 गेंदों में नाबाद 37 और प्रदीप सांगवान ने 10 गेंदों में नाबाद 11 रन बनाकर अपनी टीम को 13वें ओवर में जीत दिला दी। कैंडी सैम्प आर्मी की तरफ से विकास टोकस और नवीन स्टीवर्ट ने दो-दो विकेट लिए।