लेजेंड्स क्रिकेट ट्रॉफी (LCT) 2024 के आठवें मैच में न्यूयॉर्क सुपरस्टार स्ट्राइकर्स ने पंजाब रॉयल्स को 54 रनों के बड़े अंतर से हराया। पहले खेलते हुए न्यूयॉर्क की टीम ने 15 ओवर में 175/5 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में पंजाब की टीम ने 121/8 का स्कोर बनाया। न्यूयॉर्क सुपरस्टार स्ट्राइकर्स के चाडविक वाल्टन (33 गेंद 73) को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
न्यूयॉर्क सुपरस्टार स्ट्राइकर्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया लेकिन दूसरे ही ओवर में लाहिरू थिरिमाने का विकेट गंवा दिया, जो सिर्फ 1 रन बनाकर 23 के स्कोर पर चलते बने। यहाँ से चाडविक वाल्टन और रिकार्डो पॉवेल ने अर्धशतकीय साझेदारी की, जिससे स्कोर 70 के पार पहुंचा। पॉवेल ने 15 गेंदों में छह चौके की मदद से 25 रनों की पारी खेली। वहीं, वाल्टन ने 33 गेंदों में आठ चौके और पांच छक्कों की बदौलत 73 रनों की तूफानी पारी खेली। कप्तान डेनियल क्रिश्चियन ने 12 गेंदों में 21 रन बनाये। वहीं, नरसिंह देवनारायण ने 24 रनों का योगदान दिया। असेला गुणारत्ने 7 गेंदों में 17 रन बनाकर नाबाद रहे। पंजाब रॉयल्स की तरफ से राहत अली ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए।
लक्ष्य का पीछा करते हुए पंजाब रॉयल्स के ओपनर नमन ओझा दूसरे ही ओवर में 6 गेंदों में 12 रन बनाकर आउट हो गए। ड्वेन स्मिथ भी खास कमाल नहीं दिखा पाए और 6 रन बनाकर 44 के स्कोर पर चलते बने। कप्तान तिलकरत्ने दिलशान ने 14 गेंदों में 31 रनों की तेजतर्रार पारी खेली और 58 के स्कोर पर पवेलियन लौटे। यहाँ से नियमित अंतराल पर विकेट गिरते रहे, जिससे स्कोर 84/6 हो गया। फिल मस्टर्ड ने 14 और जावोन सियरलेस ने 22 रनों का योगदान देकर स्कोर को 100 के पार पहुँचाया लेकिन टीम लक्ष्य के पास नहीं जा पाई। न्यूयॉर्क सुपरस्टार स्ट्राइकर्स की तरफ से असेला गुणारत्ने ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए। वहीं, सुलेमान बेन को भी दो विकेट मिले।